

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। प्रखंड के पोखराम गांव में जल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं रहने से यहां के बीस हजार आबादी के अलावा इधर से गुजरने वाले आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है।
जलजमाव की समस्या पोखराम के मुख्य मार्ग से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जानेवाली कुछ अंश को छोड़कर सभी जगह बनी हुई है। पोखराम मुख्य सड़क से बोधिया टोला, तेलियारी टोल सहित कई मोहल्ले में जलजमाव से लोग कई महिना परेशान रहते हैं।
ग्रामीण दुर्गा नंद चौधरी, गोपाल चौधरी, गोविंद चौधरी, विकास चौधरी,रतिकांत चौधरी,चुनचुन चौधरी, राजाराम मुखिया सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वर्षों से पोखराम गांव के सड़कों पर जलजमाव की समस्या को जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। जिसका परिणाम है कि आज बीस हजार आबादी इससे जूझ रहे हैं।









You must be logged in to post a comment.