

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र में बीती रात डुमरी एवं भवानीपुर से चोरी की दो बाइक सहित दो चोर एवं चोरी का सामना खरीदने वाले तीन कबाड़ी का कार्य करने वाले को बुधवार को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया।
थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि डुमरी गांव के गोपी राम एवं भवानीपुर के अरविंद मिश्र का बाइक चोरी हो गयी थी। जहां पुलिस ने डुमरी से चोरी किये गये बाइक को डुमरी गांव के ही गणेश राम के पुत्र किशोर राम को धर दबोच लिया।
वहीं भवानीपुर से बाइक चोरी करने वाले केशव कुमार झा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया।पुलिसिया पूछताछ के दौरान केशव कुमार झा ने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुए कबाड़ी खाना में बेचने की बात कही।
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बाइक चोर के निशानदेही पर पीएसआई राहुल कुमार ने दल बल के साथ खादी भंडार स्थित गाड़ी मालिक अरविंद मिश्र की उपस्थिति में कबाड़ी खाना से चोरी क एक बाइक को बरामद करते हुए कबाड़ी दुकान के संचालक एवं दो वैंडर को गिरफ्तार किया।








