

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड 19 के तहत प्रिकोशन डोज का किये गए शुरुआत में कुल 115 लोगों को टीका दिया गया है।
स्वास्थ्य प्रबंधक एम फारुकी ने बताया कि यूनिसेफ के बीसीएम देवेश्वर चौधरी के नेतृत्व में केयर इंडिया के कर्मियों ने मंगलवार को कोविड 19 के दूसरे डोज का नौ माह की अवधि पूरा करने वाले बिरौल एसडीओ संजीव कुमार कापर एवं उनकी पत्नी सहित 109 एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों मे 6 लोगों को प्रिकोशन डोज यानी कोविड 19 का बुस्टर डोज दिया गया है।
स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि कोरोना का प्रिकोशन डोज वैसे व्यक्ति को दिया जा रहा जिसके मोबाईल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए मैसेज गया होगा।
बताया जाता है कि जिस व्यक्ति को कोविड19 के दुसरे डोज लेने की अवधि नौ महा पुरा हो गया या जिसका उम्र 60 प्लस या फिर गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को ही प्रिकोशन डोज दिया जाएगा। बुस्टर डोज टीकाकरण के दौरान एएनएम सोनी कुमारी, सिकंदर पासवान, दिलीप कुमार मौजूद थे।








