

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। अनुमंडल व्यवहार न्यायालय (biraul subdivisional court) के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम रंजीत प्रसाद एवं दंडाधिकारी तृतीय कुमार सुधांशु का विदाई समारोह का आयोजन बिरौल वकालत खाना परिसर में किया गया।
इस अवसर पर रंजीत प्रसाद ने कहा कि 5 वर्षों के कार्यकाल में उन्हें बिरौल अनुमंडल के अधिवक्ताओं से बहुत प्यार मिला और काम करने में भी मन लगा। व्यवहार न्यायालय की स्थापना के बाद आधारभूत संरचना की बहुत कमी थी। मैं अपने कार्यकाल में न्यायिक भवन निर्माण न्यायिक आवास निर्माण एवं न्यायिक कार्य से जुड़े हुए अन्य भी कई कार्यों को संपादित किया।

वहीं कुमार सुधांशु ने कहा कि बिरौल में कार्य करने में काफी अच्छा लगा और यहां का अनुभव सराहनीय रहा। आने वाला भविष्य बिरौल का न्यायिक प्रक्रिया में काफी उज्जवल होगा।
सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता कैलाश कुमार ने कहा कि दोनों ही न्यायिक पदाधिकारी एक अभिभावक के तौर पर थे। जो हमेशा जूनियर अधिवक्ता को प्रोत्साहित करने का काम करते रहे और एक शिक्षक के तरह नई-नई प्रक्रिया से अवगत कराते रहे।स्थानांतरण के बाद पदाधिकारी का जाना तय है परंतु उनकी यादें हमेशा रहेगी। विदाई समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोविंद माधव ने किया।
संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव संजीव कुमार सिंह ने किया।मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ महेंद्र प्रसाद,प्रथम वर्ग न्यायाधीश दिनेश मणि त्रिपाठी कुमार शशी के अलावा अधिवक्ता गण में नूर अली खान, संजय कुमार राम, श्रवण यादव, सुनील कुमार सुमन, बलराम यादव, सतीश चंद्र मिश्र,त्रिभुवन मिश्रा, श्रवण कुमार चौधरी,बाल गोविंद मंडल,बैजू साहू, उत्तम चौपाल, हीरा मुखिया, संजय यादव, मो.रफीक आलम, बैजनाथ चौपाल मुंशी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।









You must be logged in to post a comment.