


बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। कोविड19 के तहत सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित गुरुकुल क्लासेस (Biraul Gurukul Classes) में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने टीका लिया।
इस दौरान एसडीओ संजीव कुमार कापर ने टीकाकरण स्थल पर उपस्थित हो कर टीका ले रहे छात्रों के हौसला को बढ़ाते हुए अन्य शिक्षण संस्थानों को भी आगे आने की अपील की।उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से छात्र छात्राओं को सुरक्षित रखना प्रत्येक शिक्षण संस्थानों का दायित्व बनता है।
एसडीओ ने टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर गुरुकुल क्लासेस के फाउंडर नटवर चौधरी एवं निदेशक केशव चौधरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए टीका लेने वाले निशा कुमारी, नंदनी कुमारी, बवीता कुमारी, वैष्णवी कुमारी, मनीषा

कुमारी, सुप्रिया कुमारी, शरमीन फातिमा, शिवांगी कुमारी,जीनत परवीन, ऋषि झा, रामप्रवेश पंडित, सुदर्शन झा सहित सहित अन्य छात्राओं को चाकलेट देकर समय पर दुसरा डोज लेने को कहा। मौके पर सीएचसी से आये एएनएम अमृता पराशर, आशा पिंकी देवी, आशा फेसिलेटर अहिल्या देवी,अब्दुल राशिद मौजूद थे।










You must be logged in to post a comment.