
माउंट माउंगानुई। न्यूजीलैंड में जारी महिला वर्ल्ड कप (Women world cup 2022) के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket Match) को 107 रन से धूल चटाई। मुकाबले में मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
स्मृति मंधाना ने अपने अर्धशतक से टीम की खराब शुरुआत को संभाला, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह धराशायी हो गया। सातवें विकेट के लिए पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा के बीच 122 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बूते भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 244/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में ही महज 137 रन पर ऑलआउट हो गई।

जानकारी के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 (Women’s World Cup-2022, IND W vs PAK W Live Update) के अपने पहले मैच में 107 रन से हरा दिया। भारत के दिए 245 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई।
इससे पहले भारत के दिए 245 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने 25 ओवर में 78 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। झूलन गोस्वामी,स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ पाकिस्तान पर दबाव बनाने में सफल रही। वहीं विकेट के पीछे ऋचा घोष शानदार प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर की अर्धशतकी पारी के दम पर भारत आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 (Women’s World Cup-2022, IND W vs PAK W Live Update) में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 245 रन का लक्ष्य देने में सफल रहा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए. मंधाना ने 52 रन, राणा ने 53 रन और पूजा वस्त्राकर ने 67 रन की पारी खेली. एक समय भारत ने 114 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राणा और वस्त्राकर ने शतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला।
इससे पहले,भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में जारी चौथे मुकाबले में 39 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंधाना ने इन रनों के साथ वनडे क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाली भारत की चौथी बल्लेबाज बनीं है। मंधाना से पहले मिताली राज, अंजुम चोपड़ा और हरमनप्रीत कौर 2500 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।
मंधाना ने अभी तक खेले 65 वनडे मैचों में 41 के अधिक की औसत से यह रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक और चार शतक भी ठोके हैं।
बात भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की करें तो मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारती की शुरुआत निराशाजनक रही। शेफाली वर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। इसके बाद मंधाना भी रन बनाने से जूझ रही थी, मगर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आई दीप्ति शर्मा नें मंधाना से दबाव कम करते हुए दूसरे छोर से रन बनाए। वह 40 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटी। मंधाना ने 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके साथ ही,भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 6 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मुकाबले में मैदान पर उतरते ही उन्हें ये इतिहास रचा।
अब पढ़िए पूरी खबर
आईसीसी महिला विश्व कप में भारत ने विजयी आगाज किया है। रविवार को माउंट माउंगानुई में खेले गए अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 52 रन, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन, स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन और दीप्ति शर्मा ने 40 रन की पारी खेली थी।
245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 28 रन के कुल स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने सलामी बल्लेबाज जावेरिया खान को कैच आउट कराया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तानी को दूसरा झटका दिया। दीप्ति ने पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ को पवेलियन भेजा। मारूफ 25 गेंदों पर 15 रन बनाए।
ओमैमा सोहेल के रूप में पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा। स्नेह राणा ने ओमैमा को पवेलियन भेजा। इसके बाद तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सिदरा अमीन और निदा डार को आउट कर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन भेज दी। सिदरा ने 30 रन बनाए, जबकि निदा चार रन बना सकीं। इसके बाद पाकिस्तान टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 137 रनों पर ढेर हो गई।
भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4, झूलन गोस्वामी 2, स्नेह राणा 2, दीप्ति शर्मा 1, मेघना सिंह ने 1 विकेट लिया। इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा शून्य पर आउट हो गईं। उन्हें डायना बेग ने बोल्ड किया। इसके बाद दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। इस दौरान स्मृति मंधाना ने एकदिवसीय में अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया।
भारत को दूसरा झटका 96 रन के कुल स्कोर पर लगा। दीप्ति शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति को नशरा संधू ने आउट किया। भारत का तीसरा विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा। मंधाना 75 गेंदों पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। यहां अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ाई और 108 रन के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत कौर के रूप में भारत को चौथा झटका लगा।
इसके बाद ऋचा घोष भी पवेलियन लौट गईं। 114 रन पर कप्तान मिताली राज के रूप में भारत का छठा विकेट गिरा। मिताली नौ रन बनाकर आउट हुईं। इस दौरान संकट में दिख रही भारतीय पारी को पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा की जोड़ी ने संभाला। दोनों ने 100 से ज्यादा की साझेदारी कर भारत को एक अच्छी स्थित में पहुंचाया।
इसके बाद 236 रन पर भारत का सातवां विकेट गिरा। पूजा वस्त्रकर शानदार 67 रन बनाकर आउट हुईं। स्नेह राणा 53 रन और झूलन गोस्वामी छह रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से निदा डार और नशरा संधू ने दो-दो विकेट लिए। डायना बेग, अनम अमीन और फातिमा सना को एक-एक विकेट मिला।