back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा प्रशासन का मिशन होली, आवास प्लस योजना की डेडलाइन तय, घर नहीं बनाने वालों से वसूली जाएगी राशि

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं इंदिरा आवास योजना की राशि जिन लाभुकों की ओर से प्राप्त की गई है, और वे अभी तक अपना आवास निर्माण नहीं कराए हैं। उनके लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए होली तक अपना आवास निर्माण करवा लेने को कहा गया है। यदि वे होली तक अपना घर नहीं बनाते हैं तो उनसे दी गयी राशि की वसूली की (Mission Holi of Darbhanga Administration) जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में हद: BLO की लापरवाही से मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, 78 वर्षीय सोनावरी देवी को मृत घोषित कर लिस्ट से हटाया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंतिम मौका देते हुए मिशन होली के अंतर्गत आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए दैनिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इनके लिए प्रतिदिन का लक्ष्य निम्नलिखित है- अलीनगर, बहादुरपुर, बेनीपुर, बिरौल, केवटी एवं किरतपुर प्रखंड के लिए प्रतिदिन 25-25 आवास, कुशेश्वरस्थान को 50 आवास, घनश्यामपुर जाले और बहेड़ी प्रखंड को प्रतिदिन 40-40 आवास, दरभंगा, गौड़ाबौराम, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड को प्रतिदिन 30-30 आवास, सिंहवाड़ा प्रखंड को 35 आवास, तारडीह, मनीगाछी एवं हायाघाट प्रखंड को प्रतिदिन 20-20 आवास पूर्ण करवाने का लक्ष्य दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में चुनाव अव्यवस्था — रतनपुर में सिर्फ 60.1% मतदान, ग्रामीणों ने कहा- 'मतदाता सूची में गड़बड़ी से घटी वोटिंग'; क्षेत्रवार सूची बनाने की मांग

इस संबंध में होली के अवसर पर घर आनेवाले लाभुकों के लिए भी अपना घर बनवाने का बेहतरीन अंतिम मौका है। आवास योजना की प्राप्त राशि से वे अपने आवास का निर्माण करवा लें,अन्यथा उन्हें राशि वापस करनी होगी। इस आशय का आदेश उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की ओर से जारी किया जा चुका है।

उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया 
आवास प्लस योजना के अंतर्गत दरभंगा जिले के 9516 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है। राशि प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को 31 मई 2022 तक अपना आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें