


सिंहवाड़ा। पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के चार अपराधियों को विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के गहने जेवर समेत नकद रुपए बरामद किए गए हैं।
सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी गांव में 26 दिसंबर को हुई भीषण चोरी की घटना में गायब किए गए सोना के चैन, हनुमानी, नथिया आदि सहित चांदी के बड़ी मात्रा में जेवर एवं 45 हजार नगद रुपया पुलिस ने बरामद किया है।
बताया गया है कि सिमरी, सिंहवाड़ा, कमतौल की पुलिस ने टेक्निकल सेल की टीम के साथ पूर्णिया, कटिहार, वैशाली एवं मुजफ्फरपुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के सादापुर निवासी रमेश चंद्र प्रभाकर, मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की थाना क्षेत्र के मीनापुर निवासी राजा चौधरी, सहायक थाना कटिहार के विकास कुमार सिंह सदर थाना क्षेत्र पूर्णिया रामबाग निवासी सूरज कुमार पोद्दार एवं शारदा थाना क्षेत्र पूर्णिया निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है।
इन अपराधियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी किए गए सोने, चांदी के जेवर कीमती कपड़े एवं नगद रुपए बरामद किए गए। अपने घर से गायब हुए सामान की पहचान भराठी निवासी मुरारी सिंह ने भी की है।

एसएसपी के अनुसार इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास सिमरी, कमतौल, विश्वविद्यालय थाना, सिंहवाड़ा थाना, शहरी क्षेत्र सहित अन्य जिला से जुड़ा है। अपराधियों ने इन क्षेत्रों सहित आसपास के जिला के क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
बताया गया है कि कई अपराधिक घटनाओं के साथ-साथ भराठी निवासी मुरारी सिंह के घर में हुई भीषण चोरी के बाद पुलिस ने टीम बनाकर इसके उद्भेदन के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। अपराध की घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।




 
 
You must be logged in to post a comment.