मुज़फ़्फ़रपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां, सकरा प्रखंड के बरियारपुर क्षेत्र के राजापाकर पंचायत के महादलित टोला में सोमवार की आधी रात के बाद अचानक बिजली तार टूटकर गिरने से कई मवेशियों की मौत हो गई है। इससे मंगलवार की सुबह कोहराम मच गया। कारण, रात में लोग समझ नहीं पाए। सोए ही रह गए। जब सुबह सो कर जागे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
बिजली के तार टूटने से राजापाकर पंचायत के वार्ड 6 में पांचू पासवान के 2 भैंस और एक गाय तथा रणजीतराम की एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आसपास के कई मवेशी जख्मी है जिनकी हालत गंभीर है। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी का इलाज कराया जा रहा है साथ ही साथ मृतक मवेशियों को हटाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि जिनकी मवेशी की मौत हुई है वह सभी काफी गरीब लोग हैं ।सरकार के तरफ से कुछ उचित मुआवजा मिलना चाहिए ताकि परिवार को कुछ राहत पहुंचे।
पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है। अगर किसी के घर पर गिरता है तो शायद बहुत बड़ी नुकसान हो सकती थी, क्योंकि इलाका महादलित टोला है। फुस के मकान में लोग गुजर-बसर कर रहे हैं। वहीं स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि स्थानीय लोग जिनके मवेशियों की मौत हुई है उनके लिए सक्षम अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं जो भी संभव होगा वह मदद किया जाएगा और सरकारी स्तर पर भी मदद के लिए पदाधिकारियों से बातचीत हो रही है।