
बगहा से बड़ी खबर यह है कि यहां आदमखोर बाघ ने आज फिर दो लोगों मां-बेटे स्व. बहादुर यादव की पत्नी सिमरिकी देवी और उसके सात साल के बेटे शिवम कुमार को अपना शिकार बना लिया। घटना गोवर्द्धना थाना के बलुआ गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं, ताजा अपडेट यही है, वीटीआर ने आदमखोर बाघ को मार गिराया है। वन अधिकारियों ने शनिवार दोपहर में उसे शूटर्स के जरिए मौत के घाट उतारा। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, मां और बेटे बाजार से सब्जी लेने और खेत से घास काटने गए थे। इसी दौरान बाघ ने दोनों को मार डाला। हमले के बाद बाघ शव को गन्ने के खेत में घसीटते हुए ले गया। बाद में ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद शव को वहां पर छोड़ा।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। वे गन्ने के खेत में बाघ की तलाश कर रहे हैं। बाघ ने अब तक 9 लोगों को मार डाला है। 48 घंटे में बाघ ने चार लोगों को अपना शिकार बना लिया है। इसके बाद इस आदमखोर बाघ का अब खात्मा तय माना जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, नेपाल से एक्सपर्ट्स की टीमं बुलाई गई है। बिहार एसटीएफ और शूटर्स तैनात हैं। बाघ को दिखते ही गोली मारने के आदेश हैं। वहीं, लगातार मौतों से आहत और आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाते उनकी पिटाई भी कर दी है। हालांकि, आदमखोर बाघ को गन्ने के एक खेत में घेर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। उसे देखते ही मार डाला जाएगा।
वन अधिकारियों ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) से आदमखोर बाघ को शूट करने के आदेश मांगे। एनटीसीए ने तुरंत आदेश जारी कर दिए। शूटिंग के आदेश मिलते ही एसटीएफ तैनात की गई, जिसमें शूटर्स, एक्सपर्ट्स और वन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।
बीते 27 दिन तक अलग-अलग जगहों पर रेस्क्यू अभियान भी चलाया गया था, लेकिन आदमखोर बाघ हर बार टीम को चकमा देकर निकल जा रहा था। फिलहाल टाइगर की तलाश की जा रही है, उसे दिखते ही गोली मार दी जाएगी।बाद में सैकड़ों ग्रामीणों और दर्जनों शूटर्स एवं वनकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद बाघ को ढूंढ़कर गोली मार दी गई।