बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक अंडा दुकानदार गुरदासपुर निवासी मो. फिरदौस की अपराधियों ने चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी। मामला, मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरदासपुर का है जहां बीती रात अंडा दुकानदार फिरदौस की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बीती रात फिरदौस चौक से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दो-तीन अपराधियों ने पकड़कर उसे चाकू से बुरी तरह से गोद दिया। जानकारी पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल की ओर दौड़े मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि कल ही फिरदौस के परिवार के बच्चों का गांव की ही कुछ अन्य बच्चों से गुल्ली खेलने के दौरान विवाद हो गया था। इसको लेकर शाम में फिरदौस के साथ गांव के ही एक-दो युवक ने झगड़ा किया। देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस इसी एंगिल से हत्या की तहकीकात कर रही है। पढ़िए पूरी खबर
इधर, गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आते ही आक्रोशित लोगों ने समसा-दलसिंहसराय पथ को गुरदासपुर के समीप जाम कर हंगामा मचाया। मौके पर तेघड़ा डीएसपी सहित थाना की पुलिस पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेकिन गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आते ही लोग आक्रोशित हो गए तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया। घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर काफी समझाए जाने पर करीब पांच घंटे के बाद शव को सड़क से हटाकर यातायात शुरू किया गया है।