दरभंगा, देशज टाइम्स। रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल (डीजेपीएस) को आईसीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा तक का संबंधन मिल गया है। इस बोर्ड (ICSE board) से एफ़िलिएशन (Affiliation) प्राप्त करने वाला यह जिले का दूसरा (Darbhanga Junior Public School got affiliation from ICSE board) और राज्य का 54 वां स्कूल बन गया है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यालय (Darbhanga Junior Public School) की प्राचार्या शालीनी कुमारी ने कहा कि स्कूल में नौवीं की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। और, अगले साल दसवीं कक्षा की पढ़ाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में पहले भी आठवीं तक की पढ़ाई आईसीएसई पाठ्यक्रम एवं पाठ्य विवरण के अनुरूप ही की जा रही थी। संबंधन के बाद नौवीं और दसवीं कक्षा शामिल होने से छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।
विद्यालय के निदेशक विशाल गौरव (Director Vishal Gaurav) ने कहा कि जिले में मैडोना इंग्लिश स्कूल के बाद दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल का आईसीएसई बोर्ड (ICSE board) से मान्यता प्राप्त करना इस बोर्ड के इको सिस्टम को शहर में बेहतर करेगा।
उन्होंने कहा कि सीबीएसई की तरह आईसीएसई (ICSE board) भी देश का एक बेहतरीन बोर्ड माना जाता है। और, दोनों बोर्ड के स्कूल होने से अभिभावकों के पास विकल्प भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसी स्कूल प्रबंधन की ओर से संचालित दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल पूर्व की तरह सीबीएसई बोर्ड ही रहेगा।