अप्रैल,30,2024
spot_img

BJP और LGP दफ्तर के बाहर आज से प्याज बेचेंगे JAP नेता पप्पू यादव

spot_img
spot_img
spot_img

इन दिनों पूरे देश में प्याज की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल आया है। बिहार की बात करें तो 80 से 70 रुपये के बीच बिक रहा है। कुछ जगह तो प्‍याज की कीमत सौ रुपये तक पहुंच गई है। कीमतें पटरी पर आ जाएं, इसके लिए लोग अब प्‍याज को भगवान मानकर पूजा (Worship of Onion) तक करने लगे हैं। इधर, बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों ने प्याज को महंगाई का देवता मानकर पूजा की है। प्याज पर फूल अर्पित कर तथा धूप-अगरबत्ती दिखाकर उसकी पूजा की गई। वहीं आज से पप्पू यादव बीजेपी, लोजपा कार्यकर्ताओं के बीच प्याज बांटेंगे।

प्याज की महंगाई पर राजनीति भी गरमा गई है। जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने जमाखोरी व महंगाई के खिलाफ राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU) व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के कार्यालयों के बाहर ठेला लगाकर सस्‍ते दर पर प्याज बेचेंगे। उन्होंने कहा कि वे 35 रूपए किलो की दर पर गरीबों के बीच प्‍याज बेचेंगे।अच्छे दिन की बात करने वाले लोगों को बताएंगे ये कौन से अच्छे दिन है, जहां लगातार गरीबों की थाली पर हमला हो रहा है। पूरी रपट…

Patna deshaj news। जाप के leader पप्पू यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी पटना में बाढ़ के दौरान राहत के मामले में कभी मार खाने के मामले में कभी पीड़ित की आंसू पोछने के बाद उपजे राजनीतिक हालात को लेकर। इस बीच, देश में अगर कुछ भी आज के दौर में महंगी है तो वह है प्याज  (Onion) की आसमान छूती कीमत। इसको लेकर बवेला मचा है। हर घर में हाहाकार मचा है। महिलाएं तनीं हुईं हैं। पुरुषों के जेब साथ् नहीं दे रहे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News |Home Minister Amit Shah | हवा में कुछ सेंकेंड झूल गया Amit Shah का हेलीकॉप्टर...बड़ा हादसा टला

सो, मामले को लेकर राजनीति भी स्वभाविक। विपक्ष प्याज को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। ऐसे में भला पप्पू चुप कैसे रहें। आज जाप प्रमुख पप्पू यादव दिन के ग्यारह बजे से भाजपा कार्यालय के समीप व  दिन के बारह बजे लोजपा कार्यालय के समीप पैंतीस किलो प्याज  (Onion) बांटेंगे।

पप्पू ने कहा, उनका मकसद केंद्र व नीतीश सरकार को आगाह करना है। अगर सरकार चाहे तो जनता को अपने गैर जरूरी खर्च में कटौती कर सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध करा सकती है। श्री यादव ने हमलावर अंदाज में कहा, एक आम नागरिक काम कर रहा है मगर सरकार सोई है। ऐसी सरकार किस काम की। क्यो सरकार खामोश है। यह  सवाल पूरा देश समेत आम जनता नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश सरकार से पूछ रही है? क्योंकि डबल इंजन की सरकार में सारी चीजों के दाम में महंगाई का डबल एक्शन शुरू है। यह कैसा न्याय है एनडीए सरकार का देश की जनता के साथ। जवाब चाहिए।BJP और LGP दफ्तर के बाहर आज से प्याज बेचेंगे JAP नेता पप्पू यादव

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब... Darbhanga का अंटौर Incident Repeat...बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें