back to top
7 जनवरी, 2024
spot_img

अलीनगर में सरफराज की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, सात घंटे सड़क जाम, पुलिस पर पथराव, कई अधिकारी समेत परिजन जख्मी

spot_img
spot_img
spot_img

अलीनगर में सरफराज की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, सात घंटे सड़क जाम, पुलिस पर पथराव, कई अधिकारी समेत परिजन जख्मीअलीनगर में सरफराज की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, सात घंटे सड़क जाम, पुलिस पर पथराव, कई अधिकारी समेत परिजन जख्मीअलीनगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। पकरी गांव के मो.अयूब के पैंतीस वर्षीय पुत्र मो. सरफराज की हत्या पर सोमवार को लोगों का गुस्सा   फूट पड़ा। लोगों ने सड़क को हर कोने से जाम कर दिया। पुलिस पर जमकर पत्थर फेंके। इससे कई पुलिस अधिकारी चोटिल हो गए। वहीं, घंटों जाम से पैदल चलना भी लोगों का दूभर कर दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी राम नारायण पासवान के खिलाफ जमकर आग उगला। कहा, जब से इन्होंने इस थाना का प्रभार लिया है तब से आज तक कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। मगर उद्बभेदन नदारद है। इन्हें तत्काल प्रशासन यहां से ले जाए। जानकारी के अनुसार, पकरी  ठेगहा सड़क के अनरा घाट पुल के निकट हुमैरा पब्लिक स्कूल से कुछ दूर पश्चिम पर सरफराज की मौत की खबर लोगों को सुबह जैसे ही मिली कोहराम मच गया। लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों का कहना था कि  पैतृक घर पकरी गांव से लगभग दो किमी की दूरी पर इस तरह का घटना होना लोग इसे  बड़े साजिश मान रहे हैं। घटनास्थल से एक किमी पर उनका ससुराल कटहा में है। पकरी चौक पर मनिहारा का दुकान सरफराज का है। मौत की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राम नारायण पासवान सुबह करीब छह बजे घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने एक्सीडेंटल

अलीनगर में सरफराज की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, सात घंटे सड़क जाम, पुलिस पर पथराव, कई अधिकारी समेत परिजन जख्मी

रूप देने की कोशिश की है। गाड़ी का आगे का भाग पूर्ण रूप से चकनाचूर था। उनका दायां पांव पूरी तरह से कटा हुआ था। बाद में लोगों के दबाव पर पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगाया। कुत्ता ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद हरियट गांव तक पहुंचा जहां से कुत्ता घटनास्थल पर आकर फिर लौट गया। सफलता नहीं मिली। घटनास्थल पर ही बाइक पड़ी थी। मौके पर पुलिस को परिजनों ने तीन लोगों के नाम बताए हैं जो संध्या समय में लीलपुर गांव में थे जहां से तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले आई उससे पूछताछ चल रही है। इस बीच सड़क जाम होने से चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी गली मोहल्ले के रास्ता भी अवरुद्ध होने से लोगों को निकलना मुश्किल हो गया था। मौके पर जिप सदस्य मो सिराजुद्दीन ,अलीनगर मुखिया मनेसुर रहमान, सरपंच लाल मोहम्मद, पप्पू सिंह, मो. लड्डू, मो. कलाम  समेत कई गणमान्य ने पहल कर लाश पोस्टमार्टम भेजने के लिए उसके परिवार के लोगों के साथ बात कर भेजा। इस बीच जैसे ही शव को पुलिस गाड़ी पर रखने लगी कि मौके पर उपद्रवी तत्वों के लोगों ने इसका विरोध कर पुलिस पर जमकर

अलीनगर में सरफराज की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, सात घंटे सड़क जाम, पुलिस पर पथराव, कई अधिकारी समेत परिजन जख्मी

रोड़ेबाजी कर एएसआई शिव कुमार व प्रदीप कुमार के साथ साथ मृतक के ससुर मो. शमी को बुरी तरह जख्मी कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस शव को लेकर डीएमसीएच की ओर जैसे ही बढ़ी कि लोगों की उग्र भीड़ प्रशासन पर  पत्थर लेकर टूट पड़े जिनमें यह लोग चोटिल हुए। पुलिस जैसे तैसे जान बचाकर वहां से निकली। करीब पांच घंटे बाद वहां से जाम हटा। वहीं, पुलिस मौके पर कैंप किए हुए है। घटनास्थल पर सीओ राजीव रंजन  बहेड़ा इंस्पेक्टर राम लायक राम के साथ काफी संख्या में गणमान्य व पुलिस भी मौजूद थे।

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें