आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। रूबेला बीमारी के रोकथाम के लिए बुधवार को जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थानीय पत्रकार व जनप्रतिनिधियो के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. एसके विश्वकर्मा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. विश्वकर्मा ने कहा कि रूबेला एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण प्रत्येक साल लाखों की संख्या में बच्चों की मौत हो जाती है। इसकी रोकथाम के लिए सभी धर्मो के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक वैक्सीन निकाली है, जिसे नौ माह से लेकर पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण के माध्यम से रूबेला को रोका जा सकता है।
कहा कि ये टीका कुपोषित बच्चो के साथ साथ हल्के बुखार होने पर भी इस उम्र के सभी को टीका दिया जा सकता है। बहुत ज्यादा तेज बुखार होने पर ज्यादा बीमारी से ग्रसित होने व पूर्व में जिन बच्चों को रूबेला का टीका लगाया गया है उन्हें ये टीका नहीं दिया जाएगा। जयनगर अनुमंडल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह जगह सेमिनार, जागरूकता अभियान चलायी जा रही है। इसकी शुरूआत 17 जनवरी से की जा रही है। उन्होने कहा कि रविवार , बुधवार , शुक्रवार के अलावे अन्य सरकारी छुट्टियों में ये टीकाकरण बंद रहेगा। डॉ.एसके विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे आपके जागरूकता से रूबेला से लाखों बच्चों की जान बचायी जा सकती है। बैठक में जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन कुमार सिंह, डीसीएम राजेश कुमार के अलावे स्थानीय पत्रकार व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.