आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति जिला इकाई के तत्वावधान में जिला समाहरणालय के समक्ष जिला की सभी सेविका-सहायिकाओं ने पंद्रह सूत्री मांगों के समर्थन में रामपरी देवी व प्रमिला पूर्वे के नेतृत्व में सड़क जाम कर धरना व प्रदर्शन करते हुए घंटों सड़क यातायात को प्रभावित कर दिया। प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए संघ की जिलाध्यक्ष रामपरी देवी ने कहा कि सरकार से इस बार आर पार की लड़ाई हम सभी सेविका-सहायिका लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं मिले तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।
वहीं, महासचिव शबनम झा ने कहा कि जब तक सरकार सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं देती तब तक अन्य प्रांतों की तरह भांति सेविका को अठारह हजार व सहायिका को बारह बजे मानदेय देना तय करें जबकि रीता पांडेय ने कहा कि हम सेविका-सहायिका आज अपनी-अपनी बातों को धरना व प्रदर्शन के माध्यम से अपना रोष प्रकट किया। इस अवसर पर रश्मि रंजन, रामबोल, बेवी कुमारी, शंकुंतला देवी, ममता देवी, वीणा दास, मंजू कुमारी, आरती देवी,सुनीति सिंह,नवल किशोर झा, हरेंद्र ठाकुर, विपिन पांडेय, धर्मदेव पासवान हजारों की संख्या में पूरे जिला से सहभागिता प्रदान की।
You must be logged in to post a comment.