जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने जुलूस निकल कर राजकीय उच्चपथ जाले-अतरबेल मुख्य सड़क को शंकर चौक पर जाम कर दिया। प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में सेविका-सहायिका प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष पहुंचकर संघ की प्रखंड अध्यक्ष उमा कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शन करी नारेबाजी करती हुईं प्रखंड कार्यालय से निकलकर थाना रोड होते हुए शंकर चौक पहुंचकर बीच सड़क पर बैठकर सड़क को बाधित कर डाला। इससे सड़क के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। बाद में प्रखंड कार्यालय से पहुंचे पदाधिकारियों ने इनकी अठारह सूत्री मांग पत्र लेकर सरकार तक उसे पहुंचाने का आश्वासन देकर दो घंटे बाद यातायात बहाल कराया।
इंसेट, माहौल बिगाड़ने वाला आया पुलिस पकड़ में
जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। सांप्रदायिक धाराओं के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते 19 अक्टूबर को रेवढा गांव में स्थापित दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदाय में हुई रोड़ेबाजी व सांप्रदायिक तनाव के बाद दोनों समुदाय की ओर से हुए मुकदमे के प्राथमिकी नामजदों की धरपकड़ शुरू हो गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष तारिक अहमद अंसारी ने पुलिस वालों के साथ रेवढा गांव में किए गए छापेमारी अभियान में जाले के प्राथमिकी नामजद वकील राय के पुत्र नंदलाल राय का गिरफ्तार कर लिया।
You must be logged in to post a comment.