मई,8,2024
spot_img

Bihar Corona Update: पटना के बाद Madhubani बन रहा Corona का हॉट स्पॉट, 24 घंटे@ 179 नए मामले

spot_img
spot_img
spot_img
बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 179 नए मामले सामने आए। इसमें सबसे अधिक 99 मामले पटना के हैं। वहीं इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 856 हो (Madhubani is becoming a hot spot of Corona after Patna) गई हैं।
बिहार में 179 नए कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा पटना में केस मिले हैं। बिहार में कोरोना के मरीज को स्वस्थ्य होने में औसतन 7 दिनों का समय लग रहा है।

जानकारी के अनुसार, बिहार में फिर कहर बनते कोरोना से पिछले दस दिनों में 1413 संक्रमित मिले हैं। वहीं, पटना में दो की मौत हो चुकी हैं।

वहीं, इस दौरान पटना के एम्स में दो मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की मौत गुरुवार को हुई जो पहले से लीवर की बीमारी से जूझ रहा था। वहीं, एक सात माह के बच्चे की भी मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:  Voting LIVE Updates Jhanjharpur @7May | वोट बहिष्कार के बाद अब EVM Serial Number उल्टा करने पर हंगामा, रूका मतदान

गुरुवार को बिहार में राज्य में कोरोना के नये 179 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 856 हो गयी है। 17 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।

नये संक्रमितों में पटना के बाद पश्चिम चंपारण में 11, मधुबनी और भागलपुर में नौ-नौ, खगड़िया में सात, मधेपुरा, बेगूसराय और पूर्णिया में छह-छह नये संक्रमित पाये गये हैं।

गुरुवार को 47,947 लोगों की जांच की गई। 20 जिलों में मरीज मिले हैं। 18 जिलों में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48 हजार लोगों की कोविड जांच की गई, जिसमें 169 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 99 मामले केवल राजधानी पटना से हैं, जबकि पश्चिम चंपारण से 11 नए केस सामने आए हैं।
इसके साथ ही सहरसा में 14 और भागलपुर में 11 नए केस सामने आए हैं। इधर, राजधानी पटना में 459, गया में 39, भागलपुर में 67, पूर्णिया में 29, पश्चिम चंपारण में 28 और खगड़िया में 37 केस एक्टिव हैं। 28 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 856 हो गई है। ऐसे कई केस सामने आए हैं जिनमें टीका के दोनों डोज लेने वाले भी कोविड पॉजिटिव हो गए।

राजधानी पटना के इन मोहल्लों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसमें पटना सिटी, बेली रोड, कंकड़बाग, फतुहा, बुद्ध मार्ग, पुनपुन, मीठापुर, महेंदू, सुल्तानगंज, अगमकुआं, राजेंद्र नगर आदि मोहल्ले शामिल हैं।

वहीं, बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई। पिछले 10 दिनों की बात करें तो बिहार में कुल 1413 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 18 अप्रैल को 135 मामले सामने आए थे, 19 अप्रैल को 138, 20 अप्रैल को 139, 21 अप्रैल को 133, 22 अप्रैल को 198, 23 अप्रैल को 133, 24 अप्रैल को 87, 25 अप्रैल को 118, 26 अप्रैल को 163 और 27 अप्रैल को 169 नए मामले सामने आए है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें