मई,5,2024
spot_img

मधुबनी और दरभंगा का कुख्यात शराब तस्कर विक्रम सिंह राठौर यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी का मास्टरमाइंड शराब तस्कर यूपी के गाजियाबाद में धराया है। मामला झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर थाना से जुड़ा है। यहां नामजद मास्टरमाइंड शराब तस्कर कुख्यात विक्रम सिंह राठौर को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। वह गाजियाबाद का रहने वाला है। 22 दिन की रेकी के बाद कुख्यात तस्कर पुलिस के हाथ लगा।

जानकारी के अनुसार,धराया कुख्यात पर लखनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। इसमें यूपी, हरियाणा, दरभंगा तथा मधुबनी के 23 नामजद आरोपी हैं। पुलिस ने 13 जुलाई को लखनौर थाना के बिहारपुर गांव में नेमुआ पोखरा के निकट दस चक्का ट्रक, पिकअप व बाइक के साथ 1770 लीटर शराब बरामद किया था। शराब के साथ तीन धंधेबाज भी धराये थे। इनकी पहचान फुलपरास,किसनीपट्टी के भुपेश कुमार तथा बिहारपुर के अजीत कुमार व रामाकांत रमण के रुप में हुआ था।

लखनौर थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव के नेमुआ पोखर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13 जुलाई 2022 को एक ट्रक कंटेनर और एक पिकअप वैन जब्त किया था। उसमें 176 कार्टन में कुल 1770.39 लीटर भारी मात्रा में विदेशी शराब थे। इसके साथ एक दस चक्का ट्रक, पिकउप और दो बाइक समेत तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| फिर चड्डी-बनियान गैंग... बांस के सहारे आतंक...

धराए शराब तस्कर थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव निवासी अजीत कुमार और रमाकांत रमन तथा फुलपरास थाना के किसनी पट्टी गांव के भूपेश कुमार थे। पुलिस की ओर से इन्हीं तस्करों से पूछताछ के बाद इस मामले में कुल 23 व्यक्ति को आरोपी बनाया था।

पुलिस द्वारा पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पता चला कि इनका मुख्य शराब माफिया यूपी के गजियाबाद के रहने वाला विक्रम सिंह राठौर था। वह एक कुख्यात शराब तस्कर है और भारी मात्रा में विभिन्न तरह के वाहन से बिहार में शराब खपाने का काम करता था। इसके बाद मधुनी की पुलिस एक टीम बनाकर गजियाबाद गई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा के Legal Empowerment के पुरोधा Indrashekhar Mishra को अधिवक्ताओं ने किया याद, 8वीं पुण्यतिथि पर दी नमनाजंलि

 

करीब 22 दिन बाद पुलिस टीम ने शराब तस्कर को गाजियाबाद के नंदीग्राम थाना क्षेत्र के ऑफिसर सिटी स्थित फ्लैट नं 308 से गिरफ्तार किया। शराब तस्कर से पूछताछ के क्रम में बहुत सारी बातें और सबूत सामने आई है। शराब तस्करी में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मधुबनी पुलिस की टीम में लखनौर थाना के प्रअनि मो. शमीम और सिपाही कुश कुमार शामिल थे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News| लगा दी बाहर से कुंडी, घरवालों को भनक लगी नहीं, दो घरों से लाखों कैश और ज्वेलर्स उड़ा ले गए अपराधी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें