Tata Sierra EV | भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा की इलेक्ट्रिक कारों (Tata Electric Cars) की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए, कंपनी अपनी अगली बड़ी पेशकश टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV) की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में भारत में कुल इलेक्ट्रिक कार बिक्री का 50% से ज्यादा हिस्सा टाटा मोटर्स के पास रहा है।
Video “सच कहूं तो मैं बोलने की स्थिति में नहीं हूं …” — RJD नेता मनोज झा
View this post on Instagram
Tata Sierra EV: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दिखी पहली झलक
जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo) में टाटा सिएरा को शोकेस किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 की दूसरी छमाही में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
Tata Sierra EV और ICE वर्जन के संभावित फीचर्स
फीचर | विवरण |
---|---|
रूफलाइन (Roofline) | ब्लैक-फिनिश्ड रूफलाइन के साथ स्टाइलिश लुक |
सनरूफ (Sunroof) | पैनोरमिक सनरूफ के साथ रैपराउंड ग्लास इफेक्ट और फ्लोटिंग रूफ |
टेलगेट (Tailgate) | क्लैमशेल-स्टाइल टेलगेट डिजाइन |
इंजन विकल्प (ICE) | 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर डीजल इंजन |
बैटरी पैक (EV) | 2 बैटरी पैक विकल्प |
ड्राइविंग रेंज (Range) | 500 किलोमीटर से ज्यादा (सिंगल चार्ज पर) |
पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज
ICE वर्जन:
1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
2.0-लीटर डीजल इंजन
EV वर्जन:
2 बैटरी पैक विकल्प
सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक रेंज का दावा
लॉन्चिंग और कीमत
कंपनी ने अभी तक अधिकृत लॉन्च डेट घोषित नहीं की है।
कीमत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा सिएरा EV की कीमत प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करेगी, जो इसकी फीचर्स और रेंज के अनुसार होगी।