Muzaffarpur News | कटरा के BDO Shashi Prakash से अपराधियों ने 10 लाख रंगदारी मांगी है। साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है जब धमकी भरा पत्र के साथ पिस्टल का खोखा भी बरामद हुआ है। इस खबर के बाद प्रशासन के साथ आम लोगों में सनसनी है।
Muzaffarpur News | धमकी भरा पत्र एक लिफाफे में बंद था
मुजफ्फरपुर-ज़िले के कटरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रकाश को अज्ञात बदमाशों ने एक धमकी भरा पत्र भेजा। पत्र एक लिफाफे में बंद था हैरानी की बात है कि पत्र बंद लीफाफे के अंदर गोली का खोखा भी भेजा है।
Muzaffarpur News | धमकी, अंजाम भुगतने की, शिकायत
पत्र में दस लाख रुपये की रंगदारी देने की बात लिखी गई थी और नही तो अंजाम भुगतने की धमकी थी। बीडीओ शशि प्रकाश ने अपने वरीय अधिकारियों को तमाम घटना क्रम की जानकारी दी और फिर कटरा थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
Muzaffarpur News | सहियार अख्तर ASP पूर्वी मुजफ्फरपुर ने
पूरे मामले में पूछे जाने पर सहियार अख्तर ASP पूर्वी मुजफ्फरपुर ने कटरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक डाक के माध्यम से पत्र मिला है। इसमें रंगदारी के बाद थी उसमें खोखा भी मिला है मुझे लगता है कि यह किसी के द्वारा डराया गया है वैसी कोई बात नहीं है ।हमें नहीं लगता कि इस तरह से रंगदारी की बात होगी।
Muzaffarpur News | एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा
फिलहाल पुलिस दर्ज कर कर जांच कर रही हैं। तो वही एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि कटरा प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रकाश को धमकी वाला पत्र मिला है पूरे मामले में स्थानीय पुलिस और संबंधित वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है विधि संवत कार्रवाई की जा रही है।