back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे अब धोएंगें हाथ…बड़ा फरमान…सभी DEO को मिली जिम्मेदारी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के स्कूलों में बच्चों की तरक्की के लिए सरकार कई नए बदलाव करने जा रही है। बिहार के सरकारी स्कूलों में पहली से दसवीं तक की कक्षा में कृषि की पढ़ाई के लिए जहां पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर), राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा (समस्तीपुर), पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (पटना), एससीईआरटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के अलावे कृषि विज्ञान केंद्र को कार्यक्रम समन्वयक और एससीईआरटी (राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद) के निदेशक को सौंपी गई है।

वहीं, अब बिहार के स्कूलों में हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। 15 अक्टूबर को पूरे बिहार में हाथ धुलाई दिवस का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सरकार की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार,पंद्रह अक्टूबर को पूरे बिहार में इस नए दिवस का आयोजन स्कूलों में होगा जहां हाथ धुलाई दिवसक के मौके पर स्कूलों में बच्चों के धुलवाए जाएंगें। साथ ही, हाथ धुलाई के लिए शपथ भी दिलवायी जाएगी। इसका मकसद बच्चों में बीमारियों से लड़ने का जज्बा पैदा करना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए हिदायत के साथ उनमें जागरूकता लाना है।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों में जागरूकता के लिए इस अभियान की शुरूआत की जा रही है। इसमें बच्चों को साबुन से हाथ धोने के लिए संकल्पित भी किया जाएगा। उनमें जागरूकता भी लाई जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में इस दिवस के विभिन्न गतिविधियों पर आधारित पोस्टर, बैनर तैयार कर भेजे जा रहे हैं। इसे पत्र के साथ संलग्न कर भेजा जा रहा है। इसे अपने स्तर से व्हाट्सएप समूहों पर प्रसारित किया जाए।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि बच्चों में अक्सर देखा जाता है कि कई संक्रमण हो जाते हैं। कई प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने यह तय किया है कि अब बच्चों को हाथ धोने की आदत डालने के लिए उन्हें इस दिवस के मायने समझाएं जाएं साथ ही उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि हाथों की धुलाई बेहद आवश्यक है।

बच्चों को उचित हाथ धुलाई की जानकारी की कमी के कारण बच्चे सक्रमण वाली बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। इस अभियान के तहत विद्यालयों की अहम भूमिका है। 15 अक्टूबर (शनिवार) को बच्चों का हाथ धुलवाया जाए और हाथ धुलाई की शपथ दिलवायी जाए।

यह भी पढ़ें:  Samastipur के दो मासूम भाई-बहनों की Patna में संदिग्ध मौत, कार से मिली लाशें, टीचर पर शक, मां बोली-डबल मर्डर

इससे पहले पिछले कुछ साल पूर्व वर्ष 2014 में मध्यप्रदेश सरकार ने भी ऐसा ही आयोजन किया था। जहां बीस लाख बच्चों ने स्कूलों में हाथ धोकर विश्व रिकार्ड बनाने की ठानी थी।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें