बेतिया शहर से सटे बैरिया प्रखंड के संतघाट स्थित स्टेट बैंक की शाखा से बुधवार सुबह 6 अपराधियों ने 12 लाख रुपये से अधिक की लूट की। फिल्मी अंदाज में तीन बाइक पर पहुंचे अपराधियों ने गन प्वाइंट पर चौकीदार, मैनेजर और अकाउंटेंट समेत कर्मियों-ग्राहकों बंदी बना लिया और उन्हें जमीन पर बैठा दिया। घटना संतघाट स्थित टोला मलाही शाखा की है।
फिल्मी अंदाज में तीन बाइक पर पहुंचे अपराधियों ने गन प्वाइंट पर चौकीदार, मैनेजर और अकाउंटेंट समेत कर्मियों-ग्राहकों बंदी बना लिया और उन्हें जमीन पर बैठा दिया। बोल्ट खोलने में देरी करने पर बैंक के मैनेजर और अकाउंटेंट के साथ मारपीट की। वॉल्ट खोलने में देरी करने पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। इसके बाद वॉल्ट से 12 लाख से अधिक रुपये लूट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, सुबह बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 10 से 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना सुबह के 10.30 से 11 बजे की है। मैनेजर के अनुसार लूट की रकम बढ़ भी सकती है, क्योंकि रुपयों का मिलान किया जा रहा है। अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसडीपीओ ने बताया कि एसबीआई की संतघाट शाखा में लूट हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही अपराधी दबोच लिए जाएंगे।
बैंक कर्मियों ने बताया कि पांच से छह की संख्या में बदमाश दोनों हाथों में बंदूक लेकर घुसे और उसके बाद गन प्वाइंट पर इस घटना को अंजाम दिया। मारपीट भी की गई। इस दौरान फायरिंग भी की गई। लूटपाट के बाद सभी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही सुबह 10.50 बजे अपराधी बैंक में घुसे। तब चौकीदार समेत बैंक के अधिकारी और कर्मी बैंकिंग की तैयारी में जुटे थे। दो-चार ग्राहक ही बैंक में थे। अचानक अपराधियों ने पिस्टल लहराते हुए सभी को कब्जे में ले लिया। उन्हें जमीन पर एक तरफ बैठा दिया गया।
दो अपराधी लोगों की निगरानी करने लगे। एक-दो मैनेजर और अकाउंट को कब्जे में लेकर वॉल्ट खुलवाने का दबाव बनाने लगे। आनाकानी और देरी करने पर अपराधियों ने फायरिंग की और दोनों के साथ मारपीट भी की। सुबह 11.15 बजे वे रुपये लूटकर बाइक से फरार हो गए।
सर्विस मैनेजर शशिकांत ने बताया कि बैंक खुलते ही बदमाश बैंक में आ धमके थे। शशिकांत ने बताया कि सभी बदमाशों के दोनों हाथों में हथियार थे। बैंक में घुसते ही सबसे पहले ब्रांच मैनेजर को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद बाकी कर्मियों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया।
इस दौरान लगभग सबके साथ मारपीट की गई। घटना 10.30 के बाद की घटना है। शशिकांत ने कहा कि वह अकाउंट ओपेन करने में लगे थे। कहा कि बदमाशों की संख्या छह से अधिक ही होगी। उनके सीने पर बंदूक रख दिया गया।