संतोष पांडेय। Bihar News: Banka News: परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, पति-पत्नी की मौत, तीन बच्चों की हालत नाजुक। मामला, बांका का है जहां, बीती देर रात एक ही परिवार के पांच लोगों ने सल्फास की गोलियां खा लीं। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं उनके तीन बच्चों की हालत गंभीर है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, सभी को देर (5 members of a family consumed poison in Banka, husband and wife died) रात ही गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया है, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, इलाज के दौरान शनिवार की सुबह परिवार के मुखिया कन्हाय महतो (40) और उसकी पत्नी गीता देवी (35) की मौत हो गई है। अस्पताल में बेटी सरिता कुमारी (16), बेटा धीरज कुमार (12), बेटा राकेश कुमार (8) भर्ती हैं।
कन्हैया महतो के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। कन्हैया महतो ने निजी बैंक से लोन लिया था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर कन्हैया महतो और उसके परिवार के सदस्यों ने जहर खा लिया था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी यह है कि दो-तीन प्राइवेट बैंक से ग्रुप लोन लेने और राशि नहीं चुकता करने से पूरे परिवार से बराबर पैसे की वसूली के लिए बैंक कर्मियों का आना-जाना होता था। इससे तंग परिवार के सभी सदस्यों ने यह कदम उठाया।