नवगछिया, भागलपुर, देशज टाइम्स |—भागलपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर की हत्या! गांव में घुसकर दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोलियां। ग्रामीण डॉक्टर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा। मोटी कमाई या अवैध संबंध? डॉक्टर की हत्या के पीछे की सच्चाई उलझी!कौन है मकरा? जिसने खुलेआम डॉक्टर को गोली मारी – गांव में दहशत का माहौल।रंगदारी या बदला? भागलपुर में डॉक्टर की सनसनीखेज हत्या से कांपे लोग@।@संतोष पांडेय, ब्यूरो, देशज टाइम्स भागलपुर।
के करचीरा गांव में बेखौफ अपराधियों ने ?
भागलपुर जिले में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की एक बड़ी घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के करचीरा गांव में बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद रिजवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। तीन गोलियां लगने से चिकित्सक की भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।@देशज टाइम्स भागलपुर।
दूध लाने के दौरान करीब पांच अपराधी?
जानकारी के अनुसार, मो. रिजवान अपने सहयोगी के साथ दूध लाने करचीरा गांव पहुंचे थे। इसी दौरान मकरा (पिता – जयप्रकाश राय) अपने 4-5 साथियों के साथ पहले से घात लगाए बैठा था। मो. रिजवान को देखते ही मकरा ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए मो. रिजवान गाड़ी छोड़कर गांव की गलियों में दौड़े, लेकिन अपराधियों ने उन्हें पीछा कर गोली मार दी। परिजनों के अनुसार, उन्हें सीने में तीन गोलियां लगीं।
इलाज के दौरान मौत
विवरण | जानकारी |
---|---|
घायलावस्था में प्राथमिक इलाज | गोपालपुर CHC में |
रेफर किया गया | मायागंज अस्पताल, भागलपुर |
मौत | इलाज के दौरान हुई |
हत्या के पीछे की वजहें – रंगदारी या अवैध संबंध?
ग्रामीणों में घटना के पीछे कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ का कहना है कि मो. रिजवान की अच्छी कमाई के चलते अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी। वहीं कुछ घटना को अवैध संबंध से भी जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रही है, और जांच की बात कर रही है।
इलाके में तनाव, पुलिस सतर्क
करचीरा और आसपास के गांवों में तनाव का माहौल है। गोपालपुर थाना पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई हत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।