
भागलपुर से बड़ी खबर है। यहां मोबाइल से बात कर रहे युवक से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार अपराधी को लोगों ने खदेड़कर दबोच लिया। वहीं, जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को सौंप दिया।
वारदाता जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के छटपटी पोखर के समीप शुक्रवार को एक युवक से मोबाइल छीनकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाश को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। इसके बाद बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने चटपटी पोखर के समीप सड़क किनारे मोबाइल पर बात करें युवक का मोबाइल झपट लिया और भागने लगा। तभी पीड़ित युवक के चिल्लाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और उस झपटमार को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा।
पहले तो उस झपटमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी किया। उसके बाद मोजाहिदपुर थाना को इत्तला कर बुलाया गया। झपटमार लहरी टोला का बताया जा रहा है। पुलिस इस झपटमार को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है।