Bihar Police को 383 चार पहिया और 220 दो पहिया (Royal Enfield 350 Bullet ) नए वाहन मिले हैं। Mission Investigation@75 days के तहत 75 दिनों के अंदर अनुसंधान को पूर्ण करने और मिशन सुरक्षा के लक्ष्यों को इससे गतिशीलता मिलेगी।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Mission Investigation Of Bihar Police| Bihar Police | बिहार पुलिस हो रहा सुविधा संपन्न
यह जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण), बिहार विशाल शर्मा ।(Senior IPS Officer Vishal Sharma, Assistant to the Inspector General of Police (Welfare), Bihar,) ने बताया कि बिहार पुलिस को नए तरीके से सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है।
#BiharPolice को उपलब्ध कराये गये 383 चार पहिया एवं 220 दो पहिया (Royal Enfield 350 Bullet) नये वाहन।
Mission Investigation@75 days के तहत 75 दिनों के अन्दर अनुसंधान को पूर्ण करने एवं मिशन सुरक्षा के लक्ष्यों को मिलेगी गतिशीलता।
.
.#HainTaiyaarHum pic.twitter.com/YnACCvvOxH— Bihar Police (@bihar_police) February 16, 2024
जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस को कई अत्याधुनिक संसाधनों, आधुनिक हथियारों और अत्याधुनिक वाहनों आदि से सुसज्जित करने की कवायद लगातार चल रही है। जहां वर्तमान में बिहार पुलिस 2024 में मिशन मोड पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत दो प्रमुख मिशन आते हैं। ये दो महत्वपूर्ण मिशन हैं, ‘मिशन इन्वेस्टीगेशन@75 डेज’ तथा ‘मिशन सुरक्षा’।
Bihar Police | Mission Investigation@75 days आधुनिक संसाधनों से पुलिस का लैस होना भी अति आवश्यक
मिशन इन्वेस्टीगेशन के अंतर्गत 75 दिनों में अनुसन्धान को पूरा करने और मिशन सुरक्षा के अंतर्गत अपराध की जड़ पर चोट करने हेतु कार्यकलापों में गतिशीलता एक जरूरी आवश्यकता बन जाती है और ऐसे में आधुनिक संसाधनों से पुलिस का लैस होना भी अति आवश्यक हो जाता है।
Bihar Police | Mission Investigation@75 days 100 ट्रूप कैरियर्स, 17 कैदी वैन, 14 बसें, 14 वज्र वाहन तथा 3 हॉर्स कैरियर्स शामिल हैं
इसी उद्देश्य से बिहार पुलिस के लिए विभिन्न उपयोगों को देखते हुए नए वाहनों की खरीदारी की गयी है, जिसमे राज्यभर में खरीदे गए कुल 383 बोलेरो कार, 220 बुलेट बाइक, 100 ट्रूप कैरियर्स, 17 कैदी वैन, 14 बसें, 14 वज्र वाहन तथा 3 हॉर्स कैरियर्स शामिल हैं। इन सब के साथ ही पुराने वाहन, जिन्हें चला पाना अब संभव नहीं, को सेवानिवृत भी कर दिया जायेगा। ये क्रय की हुई गाड़ियाँ राज्य भर के विभिन्न जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों के पुलिस थानों,जेलों आदि में उपलब्ध कराई जायेंगी।
Bihar Police| Mission Investigation@75 days का लक्ष्य
पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण), बिहार विशाल शर्मा ।(Senior IPS Officer Vishal Sharma, Assistant to the Inspector General of Police (Welfare), Bihar,) ने बताया पुलिस बिहार पुलिस को उपलब्ध कराये गए 383 चार पहिया एवं 220 दो पहिया (Royal Enfield 350 Bullet ) नए वाहनों से Mission Investigation@75 days का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत, 75 दिनों के अन्दर अनुसंधान को पूर्ण करने एवं मिशन सुरक्षा के लक्ष्यों को गतिशीलता देने का मकसद है।
Bihar Police| “मिशन इन्वेस्टिगेशन” @ 75 दिन की शुरुआत हो चुकी है
बिहार पुलिस केस के अनुसंधान को कम से कम समय में करने की कवायद शुरू कर दी गई। इसके लिए “मिशन इन्वेस्टिगेशन” @ 75 दिन की शुरुआत हो चुकी है। बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण) और सीनियर आईपीएस अधिकारी विशाल शर्मा (Senior IPS Officer Vishal Sharma, Assistant to the Inspector General of Police (Welfare), Bihar,) ने कहा था कि इस साल के अंत तक बिहार पुलिस का लक्ष्य है कि 75 दिनों के अंदर कांडों का गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान संपन्न हो जाए।
Bihar Police| पूर्व में राज्य में 21 वरीय वैज्ञानिक सहायक कार्यरत थे
सीनियर आईपीएस अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण), बिहार विशाल शर्मा(Senior IPS Officer Vishal Sharma, Assistant to the Inspector General of Police (Welfare), Bihar,) ने कहा पूर्व में राज्य में 21 वरीय वैज्ञानिक सहायक कार्यरत थे। वर्ष 2023 में राज्य में और 86 वरीय वैज्ञानिक सहायकों को नियुक्त किया गया। इनमें 36 वरीय वैज्ञानिक सहायकों को पटना में 24 वरीय वैज्ञानिक सहायकों को मुजफ्फरपुर में तथा 26 वरीय वैज्ञानिक सहायकों को भागलपुर में नियुक्त किया गया है।
Bihar Police| वर्तमान में कुल 88 वरीय वैज्ञानिक सहायक राज्य के विभिन्न विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं में कार्यरत
पूर्व से कार्यरत 21 वरीय वैज्ञानिक सहायकों में 19 वरीय वैज्ञानिक सहायकों को सहायक निदेशक के उच्चतर पद पर वेतन सहित कार्यकारी प्रभार दिया गया। वर्तमान में कुल 88 वरीय वैज्ञानिक सहायक राज्य के विभिन्न विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं में कार्यरत है।