

जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक राजू सिंह विवादों में फंस गए हैं। उन पर दबंगई करने का आरोप लगा है। विधायक जी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। ![]()
जानकारी के अनुसार,आरोप है कि राजू सिंह ने उन्हें पीटा और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर खूब गालियां दी। इसको लेकर पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और आवेदन देकर विधायक राजू सिंह पर केस दर्ज कराया। पुलिस इस मामले में अपनी छानबीन कर रही है। वहीं विधायक राजू सिंह ने सफाई दी और कहा है कि ये गलत आरोप हैं।
मामले को लेकर पारु अंचल अधिकारी अवनी भूषण ने बताया कि विधायक राजू कुमार सिंह ने उन्हें घर पर बुलाया। इसके बाद वे और राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक चंद्रदीप राम उनके घर गए। वहां जाने के बाद विधायक ने दोनों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गली देना शुरू कर दिया, साथ दोनों की पिटाई भी कर दी।
जान से मारने की धमकी भी दी है। राजस्व कर्मचारी चन्द्रदीप राम ने बताया कि विधायक ने अपने लोगों से हमें काफी प्रताड़ित किया है। बीच बाजार में पेड़ पर टांग कर पीटने की धमकी दी है। इसी को लेकर पारु थाना में विधायक के खिलाफ मारपीट और SC -ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।








