back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

6 नकाबपोश किलर पहुंचे…कहा तुम्हारे नाम की सुपारी ली है…चला दी राघव एग्रीकल्चर एंड वर्कशॉप के मालिक राजन सिंह पर गोली

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

छपरा जिले से एक बड़ी खबर है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी राघव एग्रीकल्चर एंड वर्कशॉप के मालिक भेल्दी थाना अंतर्गत सरायबख्श गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राजन कुमार राघव उर्फ पिंटू सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना अमनौर प्रखंड के भेल्दी थाना क्षेत्र के सरायबख्श की हैं।

 

जानकारी के अनुसार, राजन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें आनन-फानन में गड़खा स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल लाया गया और वहां भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।

दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बेखौफ अपराधी भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-722 सराय बक्स स्थित पिंटू सिंह के एग्रीकल्चर दुकान व ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान पर पहुंचे। अपराधियों ने पिंटू सिंह से रस्सी खरीदने की बात कही और जब पिंटू सिंह घर के अंदर रस्सी लेने गए तो उनके सामने हथियार के साथ छह अपराधी खड़े थे। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, मामला सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत सरायबख्श गांव का है। जहां,दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बेखौफ अपराधी भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच -722 सराय बक्स स्थित पिंटू सिंह के एग्रीकल्चर दुकान व ट्रैक्टर पार्ट्स दुकान पर पहुंचे और उनके उपर फायरिंग शुरू कर दी।

अपराधियों की ओर से चलाई गई गोली पिंटू सिंह के बाएं पैर में लगी है। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें गड़खा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां भी उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। गोलीभेल्दी थाने में मामला दर्ज होने के बाद पटना स्थित नर्सिंग होम में जाकर पुलिस ने राजन सिंह का बयान दर्ज किया।

छह की संख्या में गोदाम में आए नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारने से पहले कहा कि तुम्हें मारने के लिए सुपारी मिली है। इसके बाद दो गोली उसने सीने में चलायी लेकिन वह मिस फायर हो गया। एक गोली हाथ के पास से गुजर गई। हाथ पर बारूद के छींटे पड़ गए जिससे वह घायल हो गए।

गोली चलने पर जब राजन सिंह इधर-उधर भागने लगे तब तक एक गोली आकर पैर में लग गई। कमर के नीचे बाएं जांघ में एक गोली आर-पार हो गई है। जांघ में गोली लगने के कारण हड्डी टूट गयी। जांघ में बारूद का इन्फेक्शन खत्म होने पर हड्डी का ऑपरेशन किया जाएगा।

इस मामले में छपरा सदर अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि गोली उसके बाएं पैर में लगी थी। एक गोली आर पार हो चुकी थी। लेकिन उसकी स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

वहीं इस मामले में भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिन रात्रि में करीब 10:00 बजे राजन कुमार राघव और पिंटू के ट्रैक्टर पार्ट्स दुकान पर कुछ अपराधी पहुंचे थे और उनके द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला कर फायरिंग की गई थी. जिससे गोली पिंटू को लगी है। जिसका उपचार पटना में चल रहा है। उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें