मधेपुरा से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां जमीन के अंदर से ट्रैक्टर निकला है। मामला चोरी से जुड़ा है। अपराधियों ने शातिराना अंदाज से चोरी के सामान को जमीन के अंदर गाड़कर छुपाने की कोशिश की है। चोरी का सामान जमीन के अंदर से पुलिस ने निकालकर पूरा खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से कुछ दिनों पूर्व सदर थाना क्षेत्र के भिरखी वार्ड नंबर 26 में संजय यादव के दरवाजे पर लगी ट्रैक्टर की चोरी हुई थी। इस ट्रैक्टर को अपराधियों ने शंकरपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया में जमीन अंदर छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। अपराधियों ने ट्रैक्टर को जिस जगह जमीन में दबाया था उसके ऊपर वे मवेशी पालन का काम करता था।
सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने मीडिया को बताया कि पचीस दिसंबर की रात संजय यादव के दरवाजे से ट्रैक्टर की चोरी हो गई थी। एसपी मधेपुरा राजेश कुमार ने मामले में टीम का गठन कर तत्काल एक्शन लिया था जिसके बाद शंकरपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया के विकास कुमार के दरवाजे पर जमीन के भीतर से ट्रैक्टर बरामद किया है। मामले में पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सिरसिया निवासी गुड्डू कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मोहन कुमार यादव, विकास कुमार, और परिहारी निवासी सुशिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।