back to top
6 अगस्त, 2024
spot_img

Muzaffarpur में केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai की सुरक्षा में चूक, काफिले पर लाठी-डंडे से हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे Nityanand Rai

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है। जहां केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर एक युवक ने लाठी-डंडे से हमला किया।

इसमें काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। ये घटना मुजफ्फरपुर देवरिया थाना क्षेत्र के बिशनपुर सरैया चौक के पास की बताई जा रही है। हमला करने वाला युवक लाठी टूटने से खुद भी घायल हो गया।

दरअसल केंद्रीय मंत्री पूर्वी चंपारण के सरोतर से पटना की ओर जा रहे थे। तब ही बीच रास्ते में उनके काफिले पर लाठी से वार किया गया। इससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिस युवक ने हमला किया वो मानसिक रूप से बीमार है।

यह भी पढ़ें:  मुजफ्फरपुर में बागमती की कट-कट, कटरा पर खतरा, पीपापुल ऊब-डूब, अटकीं 16 पंचायतों के लोगों की सांसें...कहीं आफत ना आ जाए?

दरअसल, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पूर्वी चंपारण के से पटना लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनका काफिला विशुनपुर सरैया चौक के पास से गुजरा, एक युवक ने काफिले पर लाठियां चलाना शुरू कर दिया। हालांकि राहत की बात ये रही की जिस गाड़ी में केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय बैठे थे वो आगे निकल चुकी थी।

जिस कारण वो बाल-बाल बच गए। मगर काफिले में पीछे चला रही दो गाड़ियों के शीशे टूट गए। इसके बावजूद भी काफिला आगे बढ़ता रहा।

युवक की तलाश में पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर देवरिया थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि हमला करने वाला युवक मानसिक तौर से बीमार बताया जा रहा है। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है। मिले जाने पर उसके इलाज की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  मुजफ्फरपुर में बागमती की कट-कट, कटरा पर खतरा, पीपापुल ऊब-डूब, अटकीं 16 पंचायतों के लोगों की सांसें...कहीं आफत ना आ जाए?

केंद्रीय मंत्री पूर्वी चंपारण से पटना वापस लौट रहे थे, लेकिन जैसे ही उनका काफिला विशुनपुर सरैया चौक पहुंचा तो युवक ने हमला करना शुरू कर दिया। गनीमत रही की जिस गाड़ी में केंद्रीय मंत्री बैठे थे वो पहले ही आगे निकल गई थी।

मामले में देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि हमे अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है अगर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि युवक मानसिक रूप से बीमार है ऐसे में उसकी तलाश की जाएगी और उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी।

जरूर पढ़ें

DMCH Hostel Gate पर नर्सिंग छात्र की On the spot Death — दामाद के सीने में पिस्टल सटाकर ससुर ने उतारी गोली, जानिए क्या...

दरभंगा डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग छात्र की हॉस्टल गेट पर गोली मारकर हत्या –...

पेड़ काटने पर Darbhanga में ‘एक्शन सीन’ – बुजुर्ग का टूटा दांत, पसलियां चूर, पढ़िए

घनश्यामपुर, दरभंगा | जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसरौर गांव में पेड़...

Darbhanga में ‘क्राइम सीन’ – मां को गिराया, 15 साल का सर फाड़ दिया, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

घनश्यामपुर, दरभंगा | घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बलथरी गांव में जमीन विवाद को लेकर...

Darbhanga SDPO Shubhendra Kumar Suman पहुंचे थाना, 5 कांडों पर दिखा special focus, टॉस्क, अल्टीमेटम

जाले थाने में SDPO का औचक निरीक्षण! SDPO शुभेंद्र कुमार सुमन की बड़ी कार्रवाई...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें