इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है। जहां केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर एक युवक ने लाठी-डंडे से हमला किया।
इसमें काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। ये घटना मुजफ्फरपुर देवरिया थाना क्षेत्र के बिशनपुर सरैया चौक के पास की बताई जा रही है। हमला करने वाला युवक लाठी टूटने से खुद भी घायल हो गया।
दरअसल केंद्रीय मंत्री पूर्वी चंपारण के सरोतर से पटना की ओर जा रहे थे। तब ही बीच रास्ते में उनके काफिले पर लाठी से वार किया गया। इससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिस युवक ने हमला किया वो मानसिक रूप से बीमार है।
दरअसल, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पूर्वी चंपारण के से पटना लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनका काफिला विशुनपुर सरैया चौक के पास से गुजरा, एक युवक ने काफिले पर लाठियां चलाना शुरू कर दिया। हालांकि राहत की बात ये रही की जिस गाड़ी में केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय बैठे थे वो आगे निकल चुकी थी।
जिस कारण वो बाल-बाल बच गए। मगर काफिले में पीछे चला रही दो गाड़ियों के शीशे टूट गए। इसके बावजूद भी काफिला आगे बढ़ता रहा।
युवक की तलाश में पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर देवरिया थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि हमला करने वाला युवक मानसिक तौर से बीमार बताया जा रहा है। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है। मिले जाने पर उसके इलाज की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री पूर्वी चंपारण से पटना वापस लौट रहे थे, लेकिन जैसे ही उनका काफिला विशुनपुर सरैया चौक पहुंचा तो युवक ने हमला करना शुरू कर दिया। गनीमत रही की जिस गाड़ी में केंद्रीय मंत्री बैठे थे वो पहले ही आगे निकल गई थी।
मामले में देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि हमे अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है अगर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि युवक मानसिक रूप से बीमार है ऐसे में उसकी तलाश की जाएगी और उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी।