पटना। राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों से पहले भारतीय पुलिस सेवा और बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। बदले गए पुलिस अधिकारियों में महानिदेशक से लेकर परीक्ष्यमान (प्रोबेशनरी) स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
परीक्ष्यमान (प्रोबेशनरी) स्तर के 16 आईपीएस को मिली नई जिम्मेदारी
वर्ष 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एवं महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज को विशेष सशस्त्र पुलिस के महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सीआईडी के एडीजी विनय कुमार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्हें एडीजी प्रोविजन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार सीआईडी के एडीजी रहे जितेन्द्र सिंह गंगवार को राज्य का नया एडीजी (मुख्यालय) बनाया गया है, जबकि एडीजी (मुख्यालय) रहे जितेन्द्र कुमार को सीआईडी का एडीजी बनाया गया है।
ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान को विशेष निगरानी इकाई के एडीजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही विशेष निगरानी इकाई के एडीजी रहे सुनील कुमार को विशेष शाखा का एडीजी बनाया गया है।
इसके अलावा वर्ष 2018 व 19 बीच के कुल 16 आईपीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर कर दिया गया है। इनमें सागर कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बोधगया का सहायक समादेष्टा, पूरण कुमार झा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बगहा, वैभव शर्मा को मसौढ़ी का एसडीपीओ, सैयद इमरान मसूद को दानापुर का एसडीपीओ, नवजोत सिमी को डिहरी की एसडीपीओ, अमित रंजन को पटना का नगर एएसपी, हिमांशु को आरा का एसडीपीओ, अरविन्द प्रताप सिंह
को बाढ़ का एसडीपीओ, रोशन कुमार को अरवल का एसडीपीओ, अवधेश दीक्षित को पालीगंज का एसडीपीओ, भारत सोनी को गया में एएसपी विधि-व्यवस्था, राज को डुमरांव का एसडीपीओ, चंद्रप्रकाश को रक्सौल का एसडीपीओ, अभिनव धिमान को अरेराज का एसडीपीओ, शुभम आर्य को भागलपुर नगर का एएसपी और काम्या मिश्रा को एएसपी पटना सचिवालय के रूप में तैनात किया गया है।
89 परीक्ष्यमान डीएसपी की हुई तैनाती
बिहार में बड़े पैमाने पर डीएसपी का स्थानांतरण कर दिया गया है। गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के कुल 89 पुलिस अधिकारियों की तैनाती राज्य के विभिन्न जिलों में की है। ये सभी पुलिस अधिकारी परीक्ष्यमान स्तर के हैं। फिलहाल इन्हें राज्य के विभिन्न जिलों में बतौर परीक्ष्यमान डीएसपी के रूप में तैनात किया गया था।
गृह विभाग के अनुसार सतीश कुमार सुमन को मोतिहारी, राम कृष्णा को सीतामढ़ी, साकेत कुमार को कैमूर, अनिल कुमार को नवादा, प्रकाश कुमार को भागलपुर, सौरभ जायसवाल को सारण, राकेश कुमार रंजन को सीतामढ़ी, राजेश कुमार को रोहतास, अजित प्रताप सिंह को किशनगंज, अभिषेक सिंह को जमुई, अमित कुमार समस्तीपुर, अमित कुमार को दरभंगा, सुनील कुमार पाण्डेय को नवगछिया, मंगलेश कुमार सिंह को बांका, सरोज कुमार साह को रोहतास, नव वैभव को औरंगाबाद, मो. एजाज हफीज मनी को सहरसा, सुबोध कुमार को अररिया तैनात किया गया है।
इसी तरह पंकज कुमार को मुजफ्फरपुर, सुशांत कुमार चंचल को रेल पटना, फिरोज आलम को रेल पटना, प्रशांत कुमार को रेल पटना, कुमार देवेन्द्र को कटिहार, मो. शाहकार खान को रेल सोनपुर, अविनाश कुमार को रेल कटिहार, सुशिल कुमार को मद्य निषेध पटना, नविन कुमार को मद्य निषेध पटना, मनीष आनंद को मद्य निषेध पटना, कुमार चन्दन को ईओयू पटना, सत्यकाम को ईओयू पटना, संजय कुमार जायसवाल को ईओयू पटना, खुर्शीद आलम को निगरानी पटना, राजीव कुमार सिंह को निगरानी पटना, ज्योति शंकर को निगरानी पटना, विमलेन्दु कुमार निगरानी पटना, गोपाल कृष्ण को निगरानी पटना, अभय कुमार रंजन को निगरानी पटना, जितेन्द्र पाण्डेय को निगरानी पटना, आलोक कुमार को निगरानी पटना।
इसके अलावा नीलाभ कृष्ण को निगरानी पटना, राजीव चन्द्र सिंह को निगरानी पटना, अबु जफ़र इअमम को एसयूवी पटना, दिवेश को एसवीयू पटना, बिपिन बिहारी को एसवीयू पटना, मुकेश कुमार ठाकुर को ईओयू पटना, नवल किशोर को ईओयू पटना, राजकिशोर कुमार को ईओयू पटना, सुनील कुमार सिंह को ईओयू पटना, कौशल किशोर कमल को
ईओयू पटना, कुमार ऋषिराज को विशेष शाखा पटना, राजीव रंजन को विशेष शाखा पटना, राजेश कुमार को विशेष शाखा पटना, आकाश कुमार यादव को विशेष शाखा पटना, संजीव कुमार को विशेष शाखा पटना का कार्यभार मिला है।
इसी तरह रजनीश कान्त त्रिपाठी को विशेष शाखा पटना, विप्लव कुमार को विशेष शाखा पटना, रविशंकर प्रसाद को विशेष शाखा पटना, फख़रे आलम को विशेष शाखा पटना, रविन्द्र मोहन प्रसाद को विशेष शाखा पटना, प्रिया ज्योति को विशेष शाखा पटना, बिपिन कुमार को सीआईडी पटना, कुमारी ज्योति को सीआईडी पटना, अशोक कुमार को सीआईडी
पटना, सुधीर कुमार को सीआईडी पटना, अफाक अख्तर अंसारी को सीआईडी पटना, हुलाश कुमार सीआईडी पटना, खुशरू सिराज को सीआईडी पटना, रोशन कुमार गुप्ता को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा विनोद कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना, अमित कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना, संदीप गोल्डी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना, नजीब अनवर को बिहार विशेष सशस्त्र (महिला) पुलिस सासाराम, धीरेन्द्र कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस सुपौल, बसंती टूड्डू को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना, अशोक कुमार
को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बगहा, दिलीप कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र (महिला) पुलिस सासाराम, धीरज कुमार को स्वाभिमान बटालियन बगहा, अजय कुमार चौधरी को विशेष सशस्त्र पुलिस सुपौल तैनात किया गया है।
इसी तरह कुमार वैभव को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस डुमरांव, शिवशंकर कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस डिहरी, आशुतोष कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस डिहरी, पूनम कुमारी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बोधगया, महेश चौधरी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना, उमेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस जमुई, सुशील कुमार को
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस जमुई, नीशु मल्लिक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बेगुसराय, दीपक कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कटिहार और कमलेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना में तैनात किया गया है।