
मधुबनी जिले के हरलाखी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल हरिने कैंप के एसएसबी जवानों ने बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे पांच नाबालिग युवकों समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, नेपाल से पांच नाबालिग बच्चों का झुंड आते देख एसएसबी के जवानों को शक हुआ। पूछताछ में संतोषजनकर जबाव नहीं मिला। वहीं, बच्चों के हाव भाव को देखकर जब कड़ी पूछताछ की गई तो सभी का जवाब संदेहास्पद मिला।
तत्काल सभी को पकड़कर हरिने कैंप ले जाया गया जहां हरलाखी पुलिस गिरफ्तार स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिने गांव निवासी नसीम अंसारी व उनके भतीजे इरफान अंसारी से पूछताछ कर रही है।
बाद में जयनगर की चाइल्डलाइन से सविता कुमारी एवं पप्पू पूर्वे व हरलाखी थाना की पुलिस हरिने कैंप पहुंचकर मामले का उदभेदन किया।
आरोपी के पास से चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन, इग्यारह हजार भारतीय रुपये व दो सौ नेपाली रुपया बरामद किया गया है।
बहरहाल एसएसबी ने जब्त चारों मोबाइल, रुपए समेत पांचों बालक व दोनों आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी मिली कि नसीम अंसारी असम के तिनसुकिया अंतर्गत दुमदुमा में इन बच्चों को बेकरी की फैक्ट्री में लगाना चाहता था। पांचों नेपाली लड़कों को फैक्ट्री में कार्य कराने ले जाया जा रहा था।
इस बाबत हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मानव तस्करी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।




 
