मई,5,2024
spot_img

बिहार में कोरोना के नए केस मिलते ही पूरा इलाका होगा सील, सरकार को सभी डीएम को त्राहिमाम् एक्शन

spot_img
spot_img
spot_img

पटना। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से सचेत रहते हुए बिहार सरकार ने कोरोना के नए केस मिलते ही उस इलाके को पूरी तरह सील करने का आदेश दिया है। इसके लिए  प्रदेश सरकार सरकार अलर्ट मोड में है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी डीएम व सिविल सर्जन को कोरोना संक्रमण के मामले में सख्ती बरतने का निर्देश जारी करते हुए नया केस मिलने पर उस इलाके के 500 मीटर इलाके को सील करते हुए वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच कराने को कहा है। इधर, दूसरी ओर फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज देने की मियाद 28 फरवरी तय कर दी गई है।

प्रधान सचिव ने जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को निर्देश दिए कि यदि किसी भी इलाके में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आता है तो उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराएं साथ ही उस इलाके के पांच सौ मीटर के दायरे को तत्काल सील करते हुए वहां रहने वाले प्रत्येक नागरिक की आरटीपीसीआर जांच भी कराएं और इससे मुख्यालय को भी अवगत कराएं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के फ्रंटलाइन कोरोना वर्करों के टीकाकरण के लिए 28 फरवरी तक की मियाद तय की है।

जिलों से संक्रमित मामलों की पूरी जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारियों के निर्देश दिए गए कि वे अपने जिलों में सतर्कता बरते और प्रत्येक नए संक्रमण की मामले की जानकारी मुख्यालय को भेजे। वहीं, 15 मार्च के बाद 50 से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| फिर चड्डी-बनियान गैंग... बांस के सहारे आतंक...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें