
दरभंगा। उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दरभंगा जिला के 118 भूमिहीन लाभुकों को भूमि चिन्हित करते हुए उन सबों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें –
बिरौल में आहिस्ता-आहिस्ता शांतिपूर्ण तैयारी के बीच चल रहा प्रतिमा विसर्जन, विद्या की देवी मां सरस्वती को दी जा रही भावभीनी विदाई

लाभुकों में…
उन्होंने कहा कि इन लाभुकों में बेनीपुर प्रखंड के 27, बहेड़ी प्रखंड के 17, घनश्यामपुर प्रखंड के 15, किरतपुर प्रखंड के 28, केवटी प्रखंड के 09, मनीगाछी प्रखंड के 07, हायाघाट प्रखंड के 05, गौड़ाबौराम प्रखंड के 04 तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के 06 भूमिहीन लाभुकों को भूमि के साथ साथ आवास का लाभ प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें –
भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को पहले वन डे में 6 विकेट से हराकर पूरे किए 1000 एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैच
You must be logged in to post a comment.