
बेनीपुर के बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र के धेरुख गांव में छापामारी कर एक आरोपी को चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके निशान देही पर एक अन्य अपराधी को भी (2 criminals caught with 4 stolen bikes in Darbhanga) गिरफ्तार किया गया है।
Thieves Gang In Darbhanga | बेनीपुर के एसडीपीओ डॉ.कुमार सुमित ने किया खुलासा
अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी डॉ. कुमार सुमित ने बताया कि थाना क्षेत्र के जौघट्टा निवासी विजय कुमार पिता रामानुज साहनी ने अपनी मोटरसाइकिल निबंधन संख्या BRo7BA- 7884 चोरी होने की आवेदन बहेड़ा थाना को दिया था। इस संबंध में बहेड़ा थाना कांड संख्या 17/24 दर्ज कर अनुसंधान की जा रही थी।
Thieves Gang In Darbhanga | घेरुख गांव में छापेमारी, मिला अपराधी, साथ में बाइक
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के घेरुख गांव में छापेमारी कर कन्हैया कुमार झा पिता राघव कुमार झा को गिरफ्तार किया गया और उनके घर से उक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
Thieves Gang In Darbhanga | निशानदेही पर मिली कई अन्य बाइकें
उनसे सघन पूछताछ के दौरान तीन अन्य मोटरसाइकिल एक ब्लू रंग के अपाचे एक लाल रंग के अपाचे और एक काला रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जो चोरी की है, बरामद की गई है। साथ ही नीरज कुमार सिंह पिता शंकर सिंह जो थाना क्षेत्र के नंदापट्टी निवासी हैं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।