

मुख्य बातें: विश्व बैंक ने की एक्सपोजर विजिट के लिए दरभंगा के शिल्पग्राम की अनुशंसा, एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट संपन्न
दरभंगा, देशज टाइम्स। विश्व बैंक की अनुशंसा पर असम की उत्पादक कंपनियों के कुल 23 सदस्यों की टीम ने दरभंगा के शिल्पग्राम महिला उत्पादक कंपनी व उससे जुड़े उत्पादक समूहों का दौरा किया।
असम से आये टीम के लोगों ने शिल्पग्राम की दीदीयों से संवाद कर शिल्पग्राम की कार्य प्रणाली को समझा। वहीं, टीम ने बहादुरपुर प्रखंड स्थित गायत्री जीविका महिला उत्पादक समूह व हनुमाननगर प्रखंड के गणपति जीविका महिला उत्पादक समूह का दौरा भी किया।
जहां, टीम ने मिथिला पेंटिग, जूट व सिल्क से निर्मित विभिन्न उत्पाद फोल्डर, बैग, पर्स आदि को बारीकी से देखा और समझा। टीम के नेतृत्वकर्ता दिवाकर चौधरी ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बहुत कुछ नया देखने और सीखने का मौका मिला है। इस एक्सपोजर विजिट के माध्यम से असम की टीम में बहुत उत्साह दिख रहा है, यहां से सीखे हुए कार्यों को असम के उत्पादक समूहों में लागू करेंगे।








