back to top
9 अक्टूबर, 2024
spot_img

Delhi Fire | Darbhanga के 4 लोगों की Delhi में मौत…क्या आया था शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त Surendra Chaudhary को PCR Call…ये House Number 65

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

इमारत और छतों पर करीब 150 मीटर लंबा पाइप जोड़कर 10 लोगों और दरभंगा के चार लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। भूतल पर बनी पार्किंग में चारपहिया वाहन के साथ करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन, साइकिल और ठेले भी खड़े थे। आग में सभी वाहन जल गए।

spot_img
Advertisement
Advertisement

Delhi Fire… Darbhanga के 4 लोगों की Delhi में मौत…क्या आया था शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त Surendra Chaudhary को PCR Call…कैसे लगी आग। यहां कर रहे पूरी पड़ताल जहां, दरभंगा जिले के फेकला थाना क्षेत्र के कुसोथर गांव निवासी सियालाल साह के पुत्र और पुत्रवधु सहित चार लोगों की मौत दिल्ली के सरोजनी नगर में हो गई है। मगर, कैसे लगी आग। क्या हुआ ये House Number 65 । पूरी खबर

मगर, यह आग कैसे लगी। कहां लगी। पूरी खबर

जानकारी के अनुसार सियालाल साह के तीन पुत्र सहित पूरा परिवार दिल्ली में रहकर बच्चों के खिलौना बनाने की फैक्ट्री चलाया करते थे। किराए के इमारत में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान मनोज कुमार और उनकी पत्नी पत्नी सुमन सहित दो भतीजी श्रुति कुमारी और निहारिका कुमारी की ऑन द स्पॉट जलने से जिंदा मौत हो गई। वहीं, उनके भाई राकेश साह उनकी पत्नी बेबी कुमारी और नंदलाल साह की हालत गंभीर है। मगर, यह आग कैसे लगी। कहां लगी। पूरी खबर…

दिल्ली के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके के एक रिहायशी इमारत में

दिल्ली के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके के एक रिहायशी इमारत में यह भीषण आग लगी। इसमें कुल पांच लोगों की मौत हुई जिसमें 4 लोग दरभंगा के हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। आग लगने से पार्किंग में खड़े चार वाहन जल गए। पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:  SVU RAID — Darbhanga में भ्रष्टाचार की हैट्रिक? 2016, 2024 के बाद अब 2025 में फिर बिजली विभाग पर SVU का छापा, ' धनकुबेर ' इंजीनियर प्रणव कुमार के 'करोड़ों की अवैध कमाई' का खुलासा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

शास्त्री नगर इलाके के गली नंबर-13 के मकान नंबर 65 में आग लगी

जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर इलाके के गली नंबर-13 के मकान नंबर 65 में आग लगी थी। यह एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग है। इसमें चार मंजिलें है। इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर और पार्किंग भी है। आग पार्किंग से शुरू होकर पूरी बिल्डिंग में फैल गई। इससे बिल्डिंग में धुआं भर गया। गली काफी संकरी होने की वजह से फायर टेंडर्स को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतें हुई।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर करीब 20 मिनट पर गीता कॉलोनी के पास शास्त्री नगर में भीषण आग लगने की सूचना मिली। हमने तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा को सूचित किया। पुलिस की एक टीम, दमकल की चार गाड़ियां, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन को घटनास्थल पर भेजा गया।’’ पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें चार मंजिल हैं और भूतल पर कार पार्किंग है। उन्होंने बताया कि आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई और धुआं पूरी इमारत में फैल गया।

डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने कहा

शाहदरा इलाके में लगी आग पर शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमें सुबह लगभग 5:30 बजे गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली। मौके पर हमारी टीम, पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंचीं। आग बुझाई गई और 9 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में 'उपद्रवियों पर शिकंजा', SDM शशांक राज का सख्त फरमान: 'गड़बड़ी या दबाव बर्दाश्त नहीं, इनको मिला — नोटिस, जानिए

गीता कॉलोनी थाने में तड़के करीब साढ़े 5 बजे एक घर में आग की पीसीआर कॉल

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गीता कॉलोनी थाने में तड़के करीब साढ़े 5 बजे एक घर में आग की पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि शास्त्री नगर के सरोजनी पार्क इलाके में आग लगी है। सूचना पर मौके पर अग्निशमन की चार गाड़ियां, एंबुलेंस, स्थानीय पुलिस और तीन पीसीआर वैन पहुंची।

यह भी पढ़ें:  DMCH गए थे दवा लेने, 14 दिन बाद Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर झाड़ी के पीछे मिला सिंहवाड़ा के 59 वर्षीय मिश्री यादव का शव

150 मीटर लंबा पाइप जोड़कर 10 लोगों और चार मृतकों के शवों को बाहर निकाला

अग्निशमन विभाग की टीम ने सुबह करीब सवा 6 बजे आग पर काबू पाया। इमारत और छतों पर करीब 150 मीटर लंबा पाइप जोड़कर 10 लोगों और चार मृतकों के शवों को बाहर निकाला। राकेश, उनकी पत्नी बेबी और सबसे छोटा भाई नंदू जीटीबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। भूतल पर बनी पार्किंग में चारपहिया वाहन के साथ करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन, साइकिल और ठेले भी खड़े थे। आग में सभी वाहन जल गए।

गली संकरी होने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी मौके पर

अधिकारी ने बताया, गली संकरी होने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचने और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। हरेक मंजिल की तलाशी ली गई। तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चों को वहां से निकालकर हेडगेवार अस्पताल भेजा गया। लेकिन इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

जरूर पढ़ें

DMCH गए थे दवा लेने, 14 दिन बाद Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर झाड़ी के पीछे मिला सिंहवाड़ा के 59 वर्षीय मिश्री यादव का शव

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 के शोभन चौक के पास, एक बंद दुकान के परिसर में...

Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में ‘उपद्रवियों पर शिकंजा’, SDM शशांक राज का सख्त फरमान: ‘गड़बड़ी या दबाव बर्दाश्त नहीं, इनको मिला — नोटिस, जानिए

आरती शंकर, बिरौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के...

Darbhanga के लहेरियासराय में ललिया देवी का नेटवर्क ब्रेक, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी — 57 लीटर बियर और 77 लीटर फ्रूटी शराब seize

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदनगर मोहल्ले...

Darbhanga Police का ‘नशे पर प्रहार’, नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा जब्त, 3 गिरफ्तार

प्रभाष रंजन, दरभंगा। कोतवाली थाना की पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें