दरभंगा | भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देश पर 01 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Summary Revision) का कार्य दरभंगा जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस क्रम में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 30,03,167 मतदाताओं (Electors) का बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन (Door-to-door verification) किया गया।
भौतिक सत्यापन के आँकड़े
ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त एन्यूमरेशन फॉर्म: 27,70,702
ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त फॉर्म: 28,933
बीएलओ ऐप पर अपलोड की गई जानकारी के आधार पर चिन्हित:
मृत मतदाता: 62,865
अनुपस्थित: 27,799
स्थायी रूप से स्थानांतरित: 88,889
दोहरी प्रविष्टियाँ: 23,961
कुल संदिग्ध प्रविष्टियाँ: 2,03,514
निर्वाचक सूची प्रकाशन कार्यक्रम
प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशन: 01 अगस्त 2025
दावा-आपत्ति की तिथि: 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025
अंतिम निर्वाचक सूची प्रकाशन: 30 सितंबर 2025
मतदान केंद्रों का युक्तिकरण
1200 मतदाताओं के मानक पर युक्तिकरण करते हुए:
पूर्व से अनुमोदित मतदान केंद्र: 2,944
नये मतदान केंद्र जोड़े गए: 385
कुल अब मतदान केंद्र: 3,329
इनमें से 364 केंद्र पुराने परिसर में ही, जबकि 21 मतदान केंद्र नए स्थान पर स्थापित किए गए।
23 मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन भी किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग ने अनुमोदन दे दिया है।