मई,3,2024
spot_img

8 कोरोना योद्धाओं को पाग-चादर-प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर समाज को किया गौरवान्वित

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन के सदस्यों ने डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय परिसर में आठ कोरोना योद्धाओं को बुधवार को सम्मानित किया। यह सभी स्वास्थ्य कर्मी पिछले दो महीनों से निरंतर कोरोना मरीज़ों की सेवा में समर्पित हैं। क्लब के अध्यक्ष डॉ. नीरज प्रसाद ने क्लब के पंद्रह सदस्यों की उपस्थिति मेंं योद्धाओं को पाग, चादर, प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मौके पर खुद को गौरवान्वित महसूस करते अध्यक्ष डॉ. प्रसाद ने कहा, इनकी सेवा समाज के लिए एक मिसाल है। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने क्लब के इस कदम की सराहना करते सबों का आभार व्यक्त किया।

8 कोरोना योद्धाओं को पाग-चादर-प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर समाज को किया गौरवान्वितमौके पर सचिव विशाल गौरव ने बताया, कार्यक्रम के साथ क्लब के सदस्यों ने डीएमसीएच परिसर में 25 सदाबहार पौध लगाए। वैसे भी एक जुलाई को रोटरी सत्र का पहला दिन होने के कारण परंपरागत रूप से पौध रोपण किया जाता रहा है। इन दोनों कार्यक्रमों के बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने आईएमए परिसर पहुंचकर गलवान, लद्दाख के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

सदस्यों ने योद्धाओं के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मौन रखकर सम्मान प्रकट किया। आज क्लब की ओर से तीन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें क्लब के डॉ. अमिताभ सिन्हा, डॉ. कन्हैया झा, डॉ. अनिल नारायण सिंह, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. केपी सिंह, डॉ. संजीव मिश्रा, डॉ. अभिषेक सर्राफ, श्रावण केडिया, रजत अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें