मई,4,2024
spot_img

सकरी में हरियाणा से लाई जा रही विदेशी शराब की 898 कार्टन के साथ दो गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सकरी पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ते हुए बारह चक्का ट्रक पर लदे विदेशी शराब की 898 कार्टन जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफल रही।

जब्त  विदेशी शराब की कुल 898 कार्टनों से 33 हजार 36 बोतलें बरामद हुई हैं। घटना बीती रात करीब एक बजे की है। पुलिस के अनुसार, बारह चक्का हरियाणा नंबर की ट्रक झंझारपुर-सकरी कट के पास एनएच-57 से नीचे उतर कर सकरी चौक की तरफ आ रहा था।

पुलिस की चेक पोस्ट को देख झंझारपुर की ओर से आ रहा ट्रक सकरी चौक पहुंचते ही रुक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली वहीं, उसमें बैठे दो युवकों को गाड़ी से उतारकर ट्रक की तलाशी ली जाने लगी इसी बीच ट्रक में चावल के बोरों के बीच भारी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टन रखे मिले। पुलिस ने शराब सहित उक्त ट्रक को जब्त करते  चालक और उसके साथ बैठे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और दोनों को थाना लाया गया। गिरफ्तारों की पहचान कर ली गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Kewati News| बड़ा खुलासा, केवटी पुलिस का बड़ा एक्शन, अंतर और जिलास्तरीय चार अपराधियों को चोरी की ट्रैक्टर, सीमेंट के साथ दबोचा

जानकारी के अनुसार, बरामद शराब की कुल मात्रा 7878.6 लीटर है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया, चालक हरियाणा के पानीपत जिला के चांदनी बाग थाना क्षेत्र के रघुवीर सिंह का पुत्र धर्मवीर सिंह व स्थानीय शराब धंधेबाज पंडौल थाना क्षेत्र के बुधन झा टोला के मनोज दास का बेटा सुजीत कुमार दास है।

करीब पांच घंटे तक शराब के बोतलों की गिनती हुई।जब्त विदेशी शराब में हरियाणा निर्मित इंम्पेरियल ब्लू, ब्लेंडर प्राइड व सिग्नेचर हैं। पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक धर्मवीर सिंह ने बताया,शराब हरियाणा से पंडौल के लिए आ रही थी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें