मई,5,2024
spot_img

Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल…सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा…Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर…कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग

अगहन, पृथ्वी, पंडित, विंदे, दिलीप, रघुनाथ, रामबाबू, सीताराम, चंद्रवली, दिनेश और प्रमोद का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। क्षण भर पहले तक इनका भी एक घर था। खुशियां थी। उस दहलीज पर परिवार की संपन्नता का ताना-बाना बुना, गुथा जाता था। अब, वह पलभर में राख बन चुके हैं। किस्मत आग के हवाले हो चुकी हैं। शरीर पर बचे वस्त्र इनके अंग पर अब नहीं सजते। पेट की ज्वार में तपती, राख बन चुके घरों से निकलती ताप, इन्हें बेचैनी की बेरहमी चोट दे रहा है। कहां जाएंगें। उजड़े घर को बसाना क्या इतना आसां होता है...

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा ने गुरुवार को वैश्वानर का कोप झेला। इस तांडव के खेल में आग में विस्फोट हुए…सिलेंडर ने अग्नि को ऐसे लहकाया, एक दर्जन घर स्वाह हो गए।

Darbhanga News| Benipur News|आग की भीषणता को रोकने…Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे,मगर…

आग की भीषणता को रोकने…Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे। मगर…कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग जो बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा में ऐसी फैल चुकी थी, एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। इसमें,दिलीप राय का किराना दुकान भी शामिल है।

Darbhanga News| Benipur News| हर तरफ कुछ शेष बचा था तो आग की लपटें, उड़ती चिंगारी, धुंआ और पानी डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे मजबूर लोग

आग के बाद का नजारा, अफरातफरी, चीखें, भागदौड़ सबकुछ बेकार बेजार लग रहा था जहां आस-पड़ोस हर तरफ कुछ शेष बचा था तो आग की लपटें थीं, तेज उड़ती चिंगारी थी, धुंआ था और पानी डालने की हिम्मत नहीं जुटा पाने की टीस लिए मजबूर लोग थे। जो जहां था वहीं से आग का मंजर देखता, किस्मत को रो रहा था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Elections| 11 के कटे पत्ते, 23 में 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

Darbhanga News| Benipur News| अगल-बगल के अग्निशमन केंद्र से भी गाड़ी मंगवाईं, तब जाकर बेकाबू आग

जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही अग्निशामक पदाधिकारी धर्म देव सिंह स्वयं अपने कर्मियों के साथ गाड़ी लेकर आग बुझाने पहुंच गए। लेकिन, आग की भयंकर स्थिति को देखते हुए उन्होंने अगल-बगल के अग्निशमन केंद्र से भी गाड़ी मंगवाएं तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

Darbhanga News| Benipur News| गैस सिलेंडर भी ब्लॉस्ट हुआ, धरौंड़ा-बहेड़ी मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं

ग्रामीण ने स्थानीय स्तर पर दमकल की व्यवस्था कर आग बुझाने में मदद की। तब तक एक दर्जन घर जलकर राख हो चुके थे। इस दौरान एक गैस सिलेंडर भी ब्लॉस्ट हुआ। लेकिन, संयोग था। जान माल की कोई क्षति नहीं हुई। आग लगने के बाद धरौंड़ा-बहेड़ी मुख्य पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस घटना में सब कुछ जल जाने के बाद पीड़ित परिवार के पास केवल शरीर पर जो वस्त्र था, वही मात्र बचा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा के Legal Empowerment के पुरोधा Indrashekhar Mishra को अधिवक्ताओं ने किया याद, 8वीं पुण्यतिथि पर दी नमनाजंलि

Darbhanga News| Benipur News| एसडीओ शंभुनाथ झा ने फौरन सीओ को कहा, जाइए… राहत मुहैया कराइए

पीड़ित परिवारों के सामने रहने-खाने का संकट हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने अंचलाधिकारी को अविलंब घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को राहत मुहैया करवाने का निर्देश दिया है। घटना में अगहन पासवान, पृथ्वी पासवान, पंडित दास, विंदे दास, दिलीप राय के किराना दुकान, रघुनाथ पासवान का अन्न वस्त्र, रामबाबू दास, सीताराम दास, चंद्रवली पासवान समेत दिनेश पासवान और प्रमोद पासवान का घर जलकर राख हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| चुनाव ड्यूटी कराने Araria आए एक और Muzaffarpur के जवान की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें