दरभंगा, देशज टाइम्स। बस पांच मिनट में ही बदल गई एक परिवार की दुनिया। तालाब में नहाने गया। पैर फिसली, डूबा। चली गईं 21 वर्षीय युवक की जान। हादसा, घनश्यामपुर के ढरोल टोल की की है जहां, कन्हैया कुमार की मौत से पूरा परिवार एकबारगी टूट गया।
बस काईर तालाब में रूक गईं जिंदगी
दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के ढरोल टोल स्थित बस काईर तालाब में हुआ। मृतक की पहचान गन्नू चौपाल के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई है।
नहाने के दौरान फिसला पैर, नहीं बच सका युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कन्हैया कुमार रोज की तरह सुबह तालाब में नहाने गया था। नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में चला गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस पहुंची मौके पर, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच (DMCH) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कन्हैया मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
पिता ने बताया, “5 मिनट पहले गया था, अब नहीं है…”
पिता गन्नू चौपाल ने बताया कि उनका बेटा शौच से लौटने के बाद रोज की तरह तालाब में नहाने गया था। तालाब के चारों ओर अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि कन्हैया करीब 5 मिनट पहले तालाब में गया था लेकिन अभी तक बाहर नहीं आया। यह सुनते ही वे तुरंत तालाब में कूद पड़े और बेटे को खोजकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गांव में मातम, परिवार ने मांगी सरकारी सहायता
कन्हैया की अचानक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पिता गन्नू चौपाल गहरे सदमे में हैं। उन्होंने सरकार से मुआवजा और मदद की गुहार लगाई है ताकि बेटे के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ हद तक संभल सके।