
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहयोग्य मामलों के निष्पादन कराने को लेकर अपर जिला न्यायाधीश सह सचिव जावेद आलम ने व्यवहार न्यायालय परिसर में बेनीपुर अधिवक्ता संघ के सदस्यों एवं बेनीपुर तथा बिरौल अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया।
अधिवक्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ताओं का भरपूर सहयोग मिलता है जिससे हमलोग अधिक से अधिक सुलह योग्य मुकदमों का निपटारा कराते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के जरिए आप गरीब मुवक्किलों का भला कर सकते हैं। उनके मुकदमों का निपटारा कराकर उनके समय और धन की बचत कराते हुए पक्षकारों के आपसी मतभेद को दूर करा सकते हैं।
दूसरी ओर सभी थानाध्यक्षों को लोक अदालत के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया गया। सचिव श्री आलम ने थानाध्यक्षों से कहा कि न्यायालय से नोटिस अधिक मात्रा में पक्षकारों को भेजा जाता है परंतु पक्षकारों की उपस्थिति लोक अदालत में उस अनुपात में नहीं हो पाता है। इसलिए नोटिस के तामिले पर विशेष ध्यान दें तथा पक्षकारों को अपने स्तर से भी लोक अदालत के प्रति जागरूक करें।
यदि किसी पक्षकार को कोई दुविधा हो तो उसे संबंधित न्यायालय या लोक अदालत कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दें। इस अवसर पर बेनीपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चक्रपाणि चौधरी, महासचिव सुशील कुमार चौधरी, पैनल अधिवक्तागण एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.