

दरभंगा बार एसोसिएशन भवन दरभंगा में मंगलवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई।अध्यक्षता अधिवक्ता विजय नारायण चौधरी और रमणजी चौधरी ने संयुक्तरुप से किया।
Darbhanga Court | आज हीं के दिन 23 जनवरी 1897 को जन्मे थे मां भारती के सपूत सुभाष चंद्र बोस
मौके पर अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले मां भारती के सपूत सुभाषचंद्र बोस का जन्म तत्कालीन बंगाल प्रेसिडेंसी के कटक में आज हीं के दिन 23 जनवरी 1897 ई. को हुई थी।
Darbhanga Court | नेताजी के पिता जानकीनाथ बोस कटक के एक प्रसिद्ध अधिवक्ता थे
वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में देश के स्वाधीनता आन्दोलन में सक्रिय हो गये।बर्ष 1938 में कांग्रेस के अध्यक्ष बने। वे आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किये। उनका चर्चित नारा था “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा”। नेताजी के पिता जानकीनाथ बोस कटक के एक प्रसिद्ध अधिवक्ता थे।
Darbhanga Court | वकीलों ने नेताजी के तैल चित्र पर पुष्प निवेदित कर किया नमन
कार्यक्रम में कमलाकांत झा,रामवृक्ष सहनी, कुमार उत्तम, हिरानंद मिश्र, श्याम बिहारी राय” सरस “संपूर्णानंद झा, ब्रजेश कुमार चौधरी, संजय कुमार,अजय सिंह, रामशंकर चौधरी, प्रदीप कुमार, अधिवक्ता लिपिक विनय कुमार झा समेत दर्जनों वकीलों ने नेताजी के तैल चित्र पर पुष्प निवेदित कर नमन किया।








