

कुशेश्वरस्थान | थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-56 (State Highway-56) पर स्थित मझियाम गांव के पास मंगलवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ।
बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिरौल से बेर चौक की ओर चुनाव कार्य में पुलिस बल को लेकर जा रही एक बस मझियाम गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बाइक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर बचाव किया
घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मृतक और घायल दोनों को अपनी गाड़ी से पीएचसी सत्तीघाट (PHC Sattighat) पहुँचाया।
चिकित्सकों ने जाँच के बाद अशोक राम (30 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
मृतक देथुआ गांव का निवासी था
मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के देथुआ गाँव निवासी रब्बी राम के पुत्र अशोक राम के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, अशोक अपने ससुराल समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के तेनुआ गाँव से वोट डालने के लिए अपने घर लौट रहे थे।
शाम करीब 6:15 बजे यह दुर्घटना हुई।
बस जब्त, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि घटना में शामिल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस (BSTDC Bus) को जप्त कर लिया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता कुमारी और दो नन्हीं बेटियाँ (1 वर्ष और 2 वर्ष) को छोड़ गया है।








