दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। वाम दल व ट्रेड यूनियन की ओर से आहूत बिहार बंद का समर्थन जिला राजद ने भी करते हुए कार्यकर्ता पंचायत, प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक सड़कों पर उतरे। बुधवार को जिला मुख्यालय लहेरियासराय टावर चौक पर जिला राजद अध्यक्ष राम नरेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाया। लहेरियासराय थाने में गिरफ्तारी दी। टावर चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं पर जमकर निशाना साधते कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जीएसटी व नोटबंदी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया। इससे बेरोजगारी बढ़ी। मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं बनी। प्रदेश की नीतीश सरकार जनादेश का अपमान कर अपनी डीएनए पर प्रश्न चिह्न खड़ा करने वाले के साथ सरकार के साथ खड़े हैं। बिहार में अपराधियों का नंगा नाच हो रहा है। लग रहा है पूरा राज्य अपराधियों के हवाले है। लूट, हत्या, अपहरण व बलात्कार की घटनाएं चरम सीमा पर है।
जंगल राज कहने वाले की जुबान आज बंद है और अपराधियों के सामने नतमस्तक है। जिस राज्य का उप मुख्यमंत्री अपराधियों के सामने गिड़गिड़ाने लगे और डीजीपी अपने पुलिस के पुलिसिंग पर सवाल खड़ा करें उस राज्य की विधि व्यवस्था भगवान के भरोसे है। दरभंगा में लगातार हत्या की घटनाएं हुई और गत दिनों की हत्या में शामिल बीजेपी के पदाधिकारी की संलिप्तता अपराध का सत्तापोषित संरक्षण है। महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इन तमाम नीतिगत मांग के लिए आज बंदी को सफल बनाया गया जिसमें राकेश नायक, सुनीति रंजन दास, धर्मवीर कुमार,प्रकाश ज्योति, विनोद यादव, सुभाष चंद्र राय, विष्णु चंद्र पप्पू, राशिद जमाल, महेंद्र यादव, अशोक पासवान, पंकज राम, मृत्युंजय, संजीव कुमार हिंमाशु, धर्मशीला, गुलाम हुसैन चीना, उदय शंकर चौधरी,जय शंकर यादव, इंद्र मोहन सिंह,जय किशोर पासवान, हितेश ठाकुर, दशरथ यादव, शाकिर अंसारी,मो.आफताब, मो.ओबेद,तारिक सुल्तान, मो. रजाली, मोजीबरहमान, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ने बंदी में भाग लिया।
You must be logged in to post a comment.