
धरौड़ा कोठबन्ना के मुख्य मार्ग में बुधवार कि शाम पांच अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के वल पर कोठबन्ना के एक व्यवसाई से पचास हजार रुपए एंव मोबाइल लूट कर फरार हो गया। तथा पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती दे डाली।
मौका-ए-वारदात पर नहीं मिले खोखे
पीड़ित ने घटना कि जानकारी दूसरे कि मोबाइल से बहेड़ा थाना को सुचना दिया। सुचना पाकर बहेड़ा थाना के दारोगा रंजीत कुमार ने सवदल के साथ घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर पीड़ित से जानकारी ली तथा फायर किए गए पिस्टल के खोखे तलाश किया जो नहीं मिली।
मैंने जब इसका विरोध किया तो…
पीड़ित गुड़ व्यवसायी कोठबन्ना निवासी मोहम्मद साबीर के पुत्र मोहम्मद सद्याम ने बताया कि में और मेरे ही गांव एक एक साथी के साथ के रुपए का तगेदा कर बाइक से गांव वापस आ रहा था इसी बीच दो बाइक पर पांच सवार ने धरौड़ा कोठबन्ना के मुख्य मार्ग धरौड़ा चौक से लगभग पांच सौ फीट उतर में बाइक से ओवर टेक करते हुए पांचों सवार ने घेर लिया तथा पिस्टल सटा कर रुपए कि मांग करने लगा मैं जब इसका विरोध किया तो सभी पांचों अपराधियों ने पिस्टल तान दी जिसमें से एक अपराधियों ने पिस्टल पैर पर चला दिया मैं अपना पैर छिप लिया लेकिन सड़क में गोली से गढ्ढा हो गया।
10 मिनट बाद पहुंची पुलिस
तथा पचास हजार नगद कैस एवं मोबाइल लेकर पांचों अपराधियों ने बाइक से धरौड़ा कि ओर भाग गए। उन्होंने कहा कि घटना कि जानकारी पुलिस को दूसरे लोगों के मोबाइल से दिया । घटना के बाद दस मिनट बाद पुलिस आयी।
घटनास्थल पर जुटी भीड़

तथा घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने पीड़ित व्यवसाई को साथ थाना पर ले गया।
इस संबंध में पुछने पर थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश कि फोन कि घंटी बारंबार बज रही थी लेकिन फोन उठाने की जरूरत ही नहीं समझे।
नहीं है जानकारी …
वहीं एसडीपीओ डॉ कुमार सुमित से पुछने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि जानकारी नहीं है।
You must be logged in to post a comment.