back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Darbhanga के Benipur में बहेरा, बहेड़ी, अलीनगर, मनीगाछी, सकतपुर, नेहरा, बाजीतपुर के पुलिसकर्मियों-अधिकारियों के लिए भावुक पल, चहेते SDPO Umeshwar Choudhary को विदाई देते उदास पड़ा हर चेहरा, कहा- उमेश्वर चौधरी का तीन साल हमारे लिए सदैव रहेगा याद

spot_img
Advertisement
Advertisement

बेनीपुर (Benipur)। अनुमंडल के निवर्तमान अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी (SDPO Umeshwar Choudhary)  के स्थानांतरण के अवसर पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार की देर शाम अनुमंडल मुख्यालय में विदाई समारोह (farewell to the favorite SDPO Umeshwar Chaudhary) आयोजित कर उन्हें सम्मानित किय।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ अनुमंडल कर्मियों की ओर से  निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी श्री चौधरी को पाग माला चादर से सम्मानित किया गया। इनके पिछले 3 सालों के कार्यकाल को यादगार के रूप में चिन्हित किया।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने अपने चंद दिनों के साथ कार्य को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि श्री चौधरी के संबंध में अभी तक जितना कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। (Darbhanga News in Hindi) वह आजकल बहुत कम पदाधिकारी में पाए जाते हैं।

मिथिलांचल का सेवा करने का अवसर मिले यही शुभकामना

उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन का कामना करते हुए उन्होंने कहा कि श्री चौधरी (Umeshwar Choudhary)  फिर इस जिले में नए स्वरूप में पधार कर मिथिलांचल का सेवा करने का अवसर मिले यही बेनीपुर (Benipur) की आम जनता की ओर से मेरी शुभकामना है।

अपने विदाई समारोह से अभिभूत निवर्तमान अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी श्री चौधरी (Umeshwar Choudhary) ने अपने मातहत सभी पुलिस पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के सफल सहयोग से ही जनता की सेवा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने (Umeshwar Choudhary) कहा, सरकार ने जिस भरोसे के साथ हम लोगों को जनता की सेवा में समर्पित किया है उस भरोसे पर कायम रहना ही सेवा काल की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।  पिछले 3 वर्षों के कार्यकाल के साथ-साथ मिथिलांचल में अपने 7 वर्षों के कार्यकाल का अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि यहां के लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला जो आगे चलकर प्रेरणा स्रोत बनेगा।

कहा, (Umeshwar Choudhary) सभी कर्मियों से आने वाले पदाधिकारियों को भी अपेक्षित सहयोग देने की अपील करते हुए कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने की शुभकामना दी।

इस दौरान वरीय अधिवक्ता अमरेश झा ने श्री चौधरी (Umeshwar Choudhary)  के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके पूर्ववर्ती अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी  ने जो अपराध नियंत्रण एवं सामाजिक समरसता कायम रखने में रेखा खींची थी उससे लंबी लकीर खींच कर श्री चौधरी बेनीपुर (Benipur) के लिए एक मिसाल कायम किए हैं। आने वाले पदाधिकारी से भी इसी तरह की अपेक्षा बेनीपुर की जनता रखती है।

Darbhanga के Benipur में बहेरा, बहेड़ी, अलीनगर, मनीगाछी, सकतपुर, नेहरा, बाजीतपुर के पुलिसकर्मियों-अधिकारियों के लिए भावुक पल, चहेते SDPO Umeshwar Choudhary को विदाई देते उदास पड़ा हर चेहरा, कहा- उमेश्वर चौधरी का तीन साल हमारे लिए सदैव रहेगा याद
Darbhanga के Benipur में बहेरा, बहेड़ी, अलीनगर, मनीगाछी, सकतपुर, नेहरा, बाजीतपुर के पुलिसकर्मियों-अधिकारियों के लिए भावुक पल, चहेते SDPO Umeshwar Choudhary को विदाई देते उदास पड़ा हर चेहरा, कहा- उमेश्वर चौधरी का तीन साल हमारे लिए सदैव रहेगा याद

उन्होंने श्री चौधरी (Umeshwar Choudhary) के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेनीपुर (Benipur) की जनता की ओर से बधाई दी एवं मंगल कामना की । कार्यक्रम का संचालन बहेड़ा सर्किल निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने की।

माला पाग चादर से किया सम्मानित 

इस दौरान (Behera, Baheri, Alinagar, Manigachi, Sakatpur, Nehra, Bajitpur) बहेरा थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, अलीनगर थाना अध्यक्ष बीके बृजेश एवं बहेड़ी, मनीगाछी , सकतपुर थानाध्यक्ष के साथ-साथ नेहरा एवं बाजीतपुर के ओपी अध्यक्ष ने अपने निवर्तमान अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी को मिथिला के परंपरा अनुसार माला पाग चादर से सम्मानित किया।

साथ ही उनके कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए एक सफल मार्गदर्शक बताया । इस दौरान अनुमंडल आरक्षी कार्यालय के कर्मी पूजा कुमारी ,पवन कुमार ,ए के खान सहित अन्य कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी ।

जरूर पढ़ें

Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

Bihar Weather Today: Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की...

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर फिर छाया मातम, Pickup-Bike की टक्कर, युवक की मौत, दूसरा नाजुक

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर मंगलवार को फिर अमंगल हो गया।...

Darbhanga में हादसे वाली तस्करी?…खून से लथपथ बुजुर्ग, उधर शराब, ‘हड़बड़ी में गुड़गोबर’

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बहेड़ा-बहेड़ी...

Darbhanga के सभी SDPO और SHO, 10 मई तक कर लें यह कार्य, विलंब न हो, आपकी जिम्मेदारी!

Darbhanga | आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें