बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर उदय गांव से एक परती खेत में रखे 804 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।
इस संबंध में थाना ध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर उदय में पुलिस ने छापामारी कर एक परती खेत में पुआल से ढ़का 39 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।
उन्होंने बताया कि 39कार्टन में 804 बोतल में 348 लीटर पुलिस ने जब्त किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त गांव के ही शराब के अवैध कारोबारी सज्जन यादव, संतोष यादव, एवं बैद्यनाथ महतो का माल था। जिसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।